नई दिल्ली: फॉर्च्यून ने बुधवार को बिजनस की दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की। इसमें दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क टॉप पर हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स समेत कई कंपनियां चला रहे मस्क की नेटवर्थ 319 अरब डॉलर है। अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) की कमान सौंपी है। यह विभाग नौकरशाही को चुस्त-दुरुस्त करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, व्यर्थ खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस लिस्ट में एआई चिप्स बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग दूसरे और माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नडेला इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। भारत के सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 12वां नंबर मिला है।इस सूची में जाने-माने निवेशक वॉरेन बफे, जेमी डिमन और ऐपल के सीईओ टिम कुक को भी जगह मिली है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन भी टॉप में शामिल हैं। इस सूची में वॉरेन बफेट, जेमी डिमन और एप्पल के टिम कुक जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति भी शामिल हैं, जो वित्त और उपभोक्ता प्रौद्योगिकी को आकार देना जारी रखते हैं। मेटा के मार्क जुकरबर्ग, जो मेटावर्स के लिए अपनी रणनीतिक धुरी के लिए जाने जाते हैं, और ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन, जिन्हें एआई विकास को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, भी शीर्ष नामों में शामिल हैं। कौन-कौन हैं टॉप 15 मेंइस लिस्ट में गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई 10वें स्थान और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 11वें स्थान पर हैं। टॉप 15 में शामिल अन्य लोगों में जनरल मोटर्स की मैरी बारा, बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ ब्रायन मोयनिहान, चीन की टेलिकॉम कंपनी हुआवे के संस्थापक रेन झेंगफेई और सिटी बैंक को लीड करने वाली पहली महिला जेन फ्रेजर शामिल हैं।
You may also like
कनाडा में इंसान में बर्ड फ्लू का पहला मामला मिला
झारखंड में 'मंईयां सम्मान योजना' पर नहीं लगेगी रोक, हाईकोर्ट ने जनहित याचिका की खारिज
झारखंड: असम सीएम ने हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया
Reliance and Disney Seal a Groundbreaking Media Partnership, Pioneering India's Digital Entertainment Frontier
अमेरिका की तुलसी गबार्ड कौन हैं जिन्हें ट्रंप ने इतना अहम पद दिया