लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ईको पर्यटन सत्र 6 नवंबर से शुरू होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सत्र 2024-25 में लखीमपुर के दक्षिणी खीरी वन प्रभाग में महेशपुर (मोहम्मदी) ईको टूरिज्म और बफर प्रभाग में भीरा पर्यटन सर्किट का भी शुभारंभ किया जा रहा है। वहीं, पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व में मंगलवार को होने वाला अवकाश समाप्त कर दिया गया है। अब पर्यटक वहां सातों दिन घूम सकेंगे। पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर नेचर गाइड भी तैनात किए गए हैं। योगी सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाओं और सुरक्षित वातावरण के कारण ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन दुधवा टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व व रानीपुर टाइगर रिजर्व में साल दर साल पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को योगी सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना कतर्नियाघाट, बहराइच से पर्यटन सत्र का शुभारंभ करेंगे। शुल्क नहीं, सुविधाएं बढ़ाई जाएंगीवन, पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यूपी में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष पर्यटन शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा, लेकिन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। वन मंत्री ने बताया कि दुधवा में मंगलवार को होने वाला साप्ताहिक अवकाश भी समाप्त कर दिया गया है। इससे सातों दिन यहां प्रकृति का आनंद उठा सकेंगे। वन मंत्री ने कहा कि पर्यटकों के लिए 30 हॉस्पिटैलिटी स्टॉफ को प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के माध्यम से हाउसकीपिंग और कुकिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं, ईको टूरिज्म बोर्ड की सहायता से दुधवा, कतर्नियाघाट, पीलीभीत और रानीपुर में नेचर गाइड का प्रशिक्षण भी कराया गया है। इन्हें द नेचर स्कूल बेंगलुरु के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया है। यूपी के टाइगर रिजर्व में ऐसे बढ़ रही पर्यटकों की संख्या: सभी ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन पर कार्यक्रमयोगी सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन में इसका आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य आमजन को ईको पर्यटन का आनंद उठाने के लिए प्रेरित करना है। योगी सरकार के निर्देश पर इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि आदि भी मौजूद रहेंगे। दुधवा, पीलीभीत, अमानगढ़ और रानीपुर टाइगर रिजर्व, कतर्नियाघाट, वन्य जीव बिहार में कार्यक्रम का आयोजन होगा।इसके साथ-साथ सोहेलवा वन्य जीव विहार, कैमूर वन्य जीव विहार, शहीद चंद्रशेखर आजाद पक्षी विहार नवाबगंज, सांडी पक्षी विहार हरदोई, लाख पक्षी विहार कन्नौज, महावीर स्वामी वन्य जीव विहार ललितपुर, चंद्रप्रभाग वन्य जीव विहार चंदौली, ओखला पक्षी विहार गौतमबुद्धनगर, रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर फिरोजाबाद आदि में भी आयोजन होगा।
You may also like
अमेरिकी चुनाव 2024: इस काउंटिंग सेंटर पर दुनिया की नज़र, इतनी हाई सिक्योरिटी की क्या है वजह?
टर्र-टर्र की आवाज नहीं निकलता ये मेंढक, बल्कि निकलता है कुछ और ही आवाज़
जरूर करे गंगा किनारे बसे भारत इन शहरो की सैर
Vivo T3 Ultra और Realme GT 6T जाने दोनों में कौन है बेस्ट,जाने कीमत और फीचर
बलरामपुर : महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदर्शनी स्टॉल का किया अवलोकन