Top News
Next Story
NewsPoint

जब-जब बंटेंगे, तब-तब कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे, महाराष्ट्र में CM योगी ने इस्लाम पर भी साधा निशाना

Send Push
मुंबई: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उप चुनावों के बीच गर्म हुए 'बंटेंगे, तो कटेंगे...' स्लोगन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुलकर बोले। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की चिंता की बजाय कुछ लोग पाकिस्तान व फिलीस्तीन के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष का गठबंधन महाअघाड़ी नहीं बल्कि 'महाअनाड़ी' है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं, जो पसंद है, वहीं जाएं। त्रेतायुग में जब बजरंग बली रहे होंगे, तब इस्लाम नाम की वस्तु ही नहीं रही होगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं शिवाजी से प्रेरणा लेकर बार-बार कहता हूं कि जब-जब बंटेंगे, तब-तब कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे। हनुमान चालीसा का मुद्दा उठायाअमरावती की जनसभा में सीएम योगी ने दो टूक कहा कि नवनीत राणा यहां हनुमान चालीसा के लिए भी संघर्ष कर रही थीं। त्रेतायुग में जब बजरंग बली रहे होंगे, तब इस्लाम नाम की वस्तु ही नहीं रही होगी। उन्होंने कहा कि किन कारणों से रामनवमी की शोभायात्रा निकालने और हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका जाता है। जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं है, उन्हें जो पसंद हैं, वे वहीं जाएं। आखिर भारत में कौन भारतीय है, जो राम व बजरंग बली को नहीं मानता है। सीएम योगी ने कहा कि चुनाव में दो महागठबंधन लड़ रहे हैं। एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा, शिवसेना व एनसीपी का महायुति गठबंधन है तो दूसरी तरफ महाअघाड़ी के रूप में महाअनाड़ी गठबंधन है। शिवाजी की स्मृति में होगा म्यूजियम सीएम योगी ने कहा कि शिवाजी महाराज का संघर्ष भारत के स्वाभिमान व सम्मान का संघर्ष था। औरंगजेब की सत्ता को चुनौती देने के लिए शिवाजी महराज आगरा गए थे। वहां म्यूजियम बन रहा था, जब मैं मुख्यमंत्री बना तो आगरा गया। वहां बताया गया कि यह मुगल म्यूजियम है और इसमें औरंगजेब से जुड़ी हुईं स्मृतियां रहेंगी। मैंने कहा कि औरंगजेब तो विदेशी आक्रांता था, उससे तुम लोगों का क्या संबंध है। इस म्यूजियम का नाम बदलो, इसका नाम छत्रपति शिवाजी की स्मृति में होगा। सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया, लेकिन कभी ईमानदारी से भारत और भारतीयता के बारे में नहीं सोचा। सीएम योगी बोले मौलवी कह रहे राम-राम सीएम योगी ने बताया कि वे जम्मू-कश्मीर चुनाव में जम्मू एयरपोर्ट पर उतरे तो एक मौलवी ने राम-राम किया, मैं समझा नहीं, फिर उसने कहा कि योगी जी राम-राम। यह देख एयरपोर्ट के अधिकारी भौचक हुए तो मैंने कहा कि आश्चर्य न कीजिए, यह धारा-370 हटने का इफेक्ट है। सीएम योगी ने कहा कि नया भारत न डिगता-झुकता है और न ही पीछे हटता है, बल्कि 140 करोड़ लोगों की सुरक्षा व समृद्धि के लिए कार्य कर रहा है। जब रामलला विराजमान हो रहे थे तो मोदी जी ने कहा था कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। अयोध्या ही नहीं, अब हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now