(नीचे के सभी फोटो साभार: unsplash.com)
ईशा अंबानी को है इटली के लेक कोमो से प्यार
लेक कोमो इटली की तीसरी सबसे बड़ी झील है और इसे यूरोप की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक माना जाता है। हर साल पर हजारों की संख्या में टूरिस्ट्स घूमने आते हैं। बता दें, ईशा अंबानी को इस जगह से बेहद ही प्यार है, क्योंकि इस खूबसूरत जगह पर उनकी सगाई आनंद पीरामल के साथ हुई थी। लेक कोमो का गोथिक आर्किटेक्चर इस जगह को खास बनाता है। यहां की इमारतें और उन पर की गई कारीगरी गॉथिक शैली को दर्शाती है। इसी वजह से इसकी खूबसूरती टूरिस्ट को अपनी ओर खींचती है।
अमाल्फी कोस्ट
इटली के अमाल्फी कोस्ट (Amalfi Coast) में फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। जहां क्वालिटी टाइम बिताने के लिए दूर- दूर से टूरिस्ट आते हैं।अमाल्फी कोस्ट में सबसे फेमस पोसिटानो (Positano) है। ये एक छोटा सा गांव है, जो अपनी पहाड़ियों और समुद्र तटों के लिए काफी फेमस है।
ये जगह अपने शानदार रिसॉर्ट के लिए काफी फेमस है। हालांकि ये मोस्ट एक्सपेंसिव टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट में आता है। यहां पर एक रात के कमरे का किराया €350 यानी लगभग 32,000 रुपये से शुरू हो जाता है, उसके बाद एक कमरे कीमत लाखों रुपये तक चली जाती है।
इटली का वेनिस
दुनिया भर से टूरिस्ट वेनिस घूमने आते हैं, जो दुनिया के सबसे महंगे टूरिस्ट डेस्टिनेशन में एक है। यही की गोंडोला राइड (gondola ride) काफी फेमस है। बता दें, वेनिस का इतिहास 1500 साल से भी पुराना है, जो इटली और यूरोप की संस्कृति, वास्तुकला को दर्शाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो वेनिस करीब 120 आईलैंड पर बना है और पुलों की मदद से आपस में जुड़ा हुआ है।
लीनिंग टावर ऑफ पीसा
'लीनिंग टावर ऑफ पीसा' यानी पीसा की झुकी मीनार इटली में सबसे ज्यादा देखी जाने वाला टूरिस्ट प्लेस है। हर साल यहां पर हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं और झुकी मीनार के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। बता दें, ये मीनार कई शक्तिशाली भूकंपों को झेल चुकी है, लेकिन आज तक कभी क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। बताया जाता है इस मीनार को पूरा होने में 200 सालों का समय लगा था। इसका निर्माण 1173 में शुरू हुआ और 1399 में समाप्त हुआ था।
रोम
इटली की राजधानी रोम सात पहाड़ियों का नगर से जानी जाती है। ये पूरा शहर प्राचीन इतिहास से भरा पड़ा है। देश और दुनिया से टूरिस्ट्स रोम घूमने आते हैं। माना जाता है ये ऐसा पहला शहर है, जहां 'दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल' बना था, जिसका निर्माण 107-110 ईस्वी में ही हो गया था। यही नहीं, रोम में स्थित कोलोजियम (Colosseum) पूरी दुनिया में फेमस है। इसे 'फ्लावियन एम्फीथिएटर' कहा जाता है। जो दुनिया के 7 अजूबों में लिस्ट में आता है।
You may also like
छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय राज्योत्सव की सोमवार से शुरुआत
'पार्टी के लिए दृढ़ता से लड़ेंगे और जिम्मेदारियां निभाएंगे' : जम्मू-कश्मीर नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा
नीतीश कुमार ने आखिर BJP के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर क्यों छू लिए? हर कोई देखता रह गया
राष्ट्र रत्न सम्मान से सम्मानित हुए क्रिकेटर कुलदीप यादव
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जम्मू चेप्टर के चेयरमेन बने राकेश वजीर