World
Next Story
NewsPoint

पुतिन ने ट्रंप को जीत की बधाई दी, रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत को तैयार, क्या अब रुकेगी जंग?

Send Push
मॉस्को: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर के नेता बधाई दे रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिपिंग के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी बधाई दी है। अमेरिका के चुनावी परिणाम सामने आने के बाद यह पुतिन की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है। पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय फोरम के सम्मेलन में दिए भाषण के बाद यह टिप्पणी की। पुतिन ने एक सवाल-जवाब सत्र में कहा, ‘इस अवसर पर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं।’जुलाई में एक रैली में हुए हमले के दौरान ट्रंप के साहस को पुतिन ने स्वीकार किया और ट्रंप को 'एक असली आदमी' बताया। दरअसल रैली के दौरान गोली ट्रंप के कान पर लगी थी। उन्हें सीक्रेट सर्विस ने घेरा हुआ था। इसके बावजूद ट्रंप उस घेरे से निकले और लोगों को हाथ दिखाया। पुतिन ने कहा, 'मेरी राय में, उन्होंने बहुत ही सही तरीके से, साहसपूर्वक एक असली आदमी की तरह व्यवहार किया। मैं इस मौके पर उन्हें चुनाव की बधाई देता हूं।' युद्ध खत्म करने पर क्या बोला रूसपुतिन ने यह भी साफ किया कि वह अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से बातचीत को तैयार हैं। अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह ऑफिस संभालने के 24 घंटे के अंदर ही यूरोप में युद्ध खत्म करने की योजना बना रहे हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव कह चुके हैं कि ट्रंप बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहे हैं। क्योंकि कोई भी समस्या एक दिन में नहीं खत्म हो सकती है। पुतिन ने कहा कि ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान यूक्रेन के बारे में और रूस से संबंध सुधारने पर जो कहा उस पर ध्यान देना चाहिए। ट्रंप से बातचीत को तैयारपुतिन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि अब क्या होने वाला है।' जब पुतिन से यह सवाल किया गया कि अगर ट्रंप ने मीटिंग का सुझाव देने के लिए फोन किया तो वह क्या करेंगे? इस पर पुतिन ने कहा कि अगर ट्रंप प्रशासन ऐसा चाहता है तो वह फिर से संपर्क शुरू करने और ट्रंप से बातचीत को तैयार हैं। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है। ट्रंप लगातार दावा करते रहे हैं कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध ही न होता।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now