Top News
Next Story
NewsPoint

कार सवार बदमाशों ने थानेदार को टक्कर मारी, थानेदार चोटिल

Send Push

जयपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। साइबर ठगी के मामले में बदमाशों को पकड़ने आई महाराष्ट्र पुलिस के थानेदार पर बदमाशों ने गाड़ी चढ़ा दी। बदमाश थानेदार को टक्कर मारकर कार से भाग निकले। साइबर थाने के सीआई ने जवाहर सर्किल थाने में जानलेवा हमला और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार साइबर सेल क्राइम ब्रांच पिंपरी चिंचवड के सीआई प्रवीण शिवहार ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी टीम के साथ 26 सितम्बर को जयपुर में दो बदमाशों को पकड़ने आए थे। तलाशी के दौरान एक बदमाश की लोकेशन जवाहर सर्किल के नजदीक आई। इस पर वहां पहुंचकर कार सवार बदमाशों को रोका। इस पर बदमाशों ने उस पर कार चढ़ा दी। वह बदमाशों की कार के बोनट के ऊपर से सड़क पर जा गिरा और बदमाश कार लेकर भाग निकले। कार में अक्षत गोयल व एक अन्य सवार थे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। हालांकि साइबर पुलिस पहले से ही एक बदमाश को पकड़कर लाई थी और दूसरे की तलाश कर रही थी।

सादा वर्दी और प्राइवेट वाहन में आई थी महाराष्ट्र पुलिस

जांच अधिकारी एसआई शेर सिंह ने बताया कि बदमाश को पकड़ने के लिए साइबर थाना पुलिस सादा वर्दी और प्राइवेट वाहन से आई थी। कार्रवाई से पहले पुलिस ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना नहीं दी। महाराष्ट्र पुलिस ने अक्षत और उसके कुछ साथियों को कार सहित रोका था। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने सीआई प्रवीण शिवहार को टक्कर मार दी और कार लेकर भाग निकले। टक्कर मारने से शिवहार मामूली घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस मामले में फरार बदमाशों की खोजबीन जारी है।

किराए के वाहन में घूम रहे थे बदमाश

अब तक की जांच में सामने आया कि जिस कार से बदमाशों ने सीआई को टक्कर मारी,वह किराए पर ली गई थी। यह जानकारी कार के नम्बरों के आधार पर पता चली। फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है। अगर महाराष्ट्र पुलिस इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को साथ लेती या वह ड्रेस में होती तो उसके साथ इस तरह की घटना नहीं होती। यह घटना 26 सितम्बर की शाम पांच बजे की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now