UPI सेवाएं बंद: भारत में रोजाना हजारों करोड़ रुपये के UPI ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में UPI का इस्तेमाल किस स्तर पर हो रहा है। UPI ने न सिर्फ कैश रखने की जरूरत को खत्म किया है बल्कि इसने ट्रांजेक्शन को काफी आसान और सुरक्षित भी बनाया है। लेकिन इस महीने दो दिन UPI बंद रहेगा और लोग UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है।
एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवा इन दो दिनों तक बंद रहेगी
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे नवंबर में दो दिन बैंक की यूपीआई सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवा नवंबर में दो दिन बंद रहेगी। एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 5 नवंबर और 23 नवंबर को यूपीआई के जरिए न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे।
कब बंद होगी UPI सेवा
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि बैंक की यूपीआई सेवाएं 5 नवंबर को सुबह 12 बजे से 02 बजे तक 2 घंटे और फिर 23 नवंबर को सुबह 12 बजे से 03 बजे तक 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी। बैंक ने कहा है कि इस दौरान एचडीएफसी बैंक के चालू और बचत खातों के साथ-साथ RuPay कार्ड पर कोई भी वित्तीय और गैर-वित्तीय यूपीआई लेनदेन संभव नहीं होगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवा के जरिए भुगतान लेने वाले दुकानदार भी इस दौरान भुगतान नहीं ले पाएंगे।
एचडीएफसी बैंक खाते से जुड़े यूपीआई खाते काम नहीं करेंगे
अगर आप अपने HDFC बैंक अकाउंट से UPI चलाते हैं तो आप HDFC बैंक मोबाइल ऐप, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, मोबिक्विक जैसे UPI के जरिए न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। कुल मिलाकर इस दौरान HDFC बैंक से जुड़ा कोई भी UPI ट्रांजेक्शन संभव नहीं होगा।
You may also like
क्या आप सुबह उठते ही तुरंत फोन का इस्तेमाल करते हैं? ये आदत पड़ सकती है भारी, जानें वजह
नवंबर महीने में लॉन्च होगा ये जबरदस्त स्मार्टफोन, ये है लिस्ट
सिर्फ 10 हजार रुपये में पार्टनर के साथ हैदराबाद से इन 3 जगहों की सैर कर सकते हैं आप, ऐसे बनाएं बजट ट्रिप प्लान
हेमांग पथानी बने दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच!
कुछ गिने-चुने देशों ने थाईवान के साथ कथित संबंध बनाए रखे हैं : चीन