एक तरफ टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है तो दूसरी तरफ भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. रणजी ट्रॉफी में आज दो बल्लेबाजों ने तूफान मचाया. अरुणाचल प्रदेश और गोवा के बीच खेले गए मैच में गोवा के दो बल्लेबाजों ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। गोवा के दोनों बल्लेबाजों ने एक ही पारी में तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच रणजी इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी देखने को मिली।
कश्यप और कौथंकर ने लगाए तिहरे शतक
रणजी ट्रॉफी में आज गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में गोवा के कश्यप बकले और स्नेहल कौथंकर दोनों ने तिहरा शतक लगाया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह पहली बार है कि दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में तिहरा शतक लगाया है। गोवा ने 121 रन पर दो विकेट खो दिए. इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए कश्यप और कौथंकर ने विपक्षी गेंदबाजी को आगे बढ़ाया। कश्यप ने 300 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उन्होंने 39 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा स्नेहल कौथंकर ने 314 रनों की नाबाद पारी खेली.
दोनों ने 84 चौके लगाए
दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 606 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी दर्ज की गई. दोनों ने मिलकर 84 चौके और 6 छक्के लगाए. कश्यप बकले ने 39 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि स्नेहल कौथंकर ने 45 चौके और 4 छक्के लगाए। गोवा की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर खूब रन बनाए. स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 727 रन थे.
727 रन पर पारी घोषित कर दी
इस मैच में गोवा ने 727 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी. जिसमें कश्यप और कौथंकर के बीच 606 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी दर्ज हुई. हालांकि, गोवा के ये बल्लेबाज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाजों मेहला जयवर्धने और कुमार संगकारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके। जिन्होंने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 624 रनों की साझेदारी की थी.
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में महज 84 रन पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर का जलवा देखने को मिला। गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने 5 विकेट झटके. अब ऐसा लग रहा है कि इस मैच का नतीजा आज ही आ जाएगा.
You may also like
कांगो में एमपॉक्स टीकाकरण का नया दौर होगा शुरू
Ranji Trophy 2024-25: राउंड 5 दूसरे दिन के खेल के बाद देखें सभी टीमों के स्कोरकार्ड
बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल ने संविधान से 'सेक्युलर' शब्द हटाने का दिया सुझाव, क्या बताई वजह?
महाविद्यालयों को हाईटेक बनाने की दिशा में होंगे हरसंभव प्रयास: आशा नौटियाल
कांग्रेस के पास विकास का विजन नहीं,हताशा में लगा रहे आरोप