Top News
Next Story
NewsPoint

विकासपरक योजनाओं का पात्रों को मिले लाभ : दिनेश प्रताप सिंह

Send Push

कुशीनगर, 28 सितंबर (हि.स.)।कुशीनगर जिले के प्रभारी मंत्री (उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्य मंत्री) दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न विकासपरक योजनाओं और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया पात्र व्यक्तियों तक शासन की विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिलना चाहिए और थानों तहसीलों से पीड़ित व्यक्ति हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर कड़ी कारवाई की जायेगी। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों की सूची तलब की।

मंत्री ने वन विभाग, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, मनरेगा, नगर निकाय, गो संरक्षण, निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना(शहरी/ग्रामीण), महिला एवं बाल विकास, धान क्रय केंद्र, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पंचायत राज विभाग, विद्युत विभाग, कानून व्यवस्था, पर्यटन विकास , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन, दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन, सिंचाई एवं जल संसाधन, व उद्योग विभाग आदि के कार्यों की एक एक कर समीक्षा की और निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधिगणों से योजनाओं की जानकारी साझा करें और प्रगति की जानकारी देने के साथ ही उन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत चिन्हित स्थलों हेतु जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव भी प्राप्त करें।

जनपद में उद्यान विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन, ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरिगेशन, केला, आम, लीची, जामुन, कटहल, ड्रैगन फ्रूट,फलों, सब्जियों के लिए मिलने वाले बीजों के अनुदान के बारे में सभी को अवगत कराने के निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री ने केला तथा हल्दी फसलों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पांच प्रगतिशील किसानों को प्रतीकात्मक चेक तथा चाबी के साथ प्रशस्ति पत्र वितरण किया।

मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों व ईकेवाईसी की प्रगति भी जानी। मंत्री ने पीएम कुसुम योजना, सभी केंद्रों पर उर्वरक, डीएपी यूरिया, खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता आदि को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। पीडब्लूडी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण, नए धान व गेंहू क्रय केंद्र, मंडी, हॉटपैड, पर्यटन विकास को लेकर जरूरी निर्देश दिया।

बैठक में विधायक गण विवेकानंद पांडेय, पी एन पाठक, सुरेंद्र कुशवाहा, मनीष जायसवाल, रामकोला विनय गौंड, मोहन वर्मा, असीम राय,जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, एएसपी रीतेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now