सीएम शिंदे: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. चुनाव से पहले पिछले कुछ दिनों से शिवसेना और बीजेपी के बीच दिक्कतें देखने को मिल रही हैं. महाराष्ट्र के उल्हासनगर में बीजेपी जिला अध्यक्ष रामचंदानी के बयान को लेकर शिवसेना ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है.
शिवसेना का कहना है कि जब तक बीजेपी नेता माफी नहीं मांगते, तब तक शिवसेना बीजेपी उम्मीदवार के लिए काम नहीं करेगी. युवा सेना महासचिव का कहना है कि रामचंदानी को कुछ भी कहने से पहले समझने की जरूरत है. राम चंदानी ने शिवसेना अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे को गद्दार कहा जो पूरी तरह से गलत है.
महासचिव विक्की भुल्लर का कहना है कि उन्होंने कोई गद्दारी नहीं की है. इसलिए वह रामचंदानी के बयान का खुलकर विरोध करते हैं. उल्लासनगर जब तक रामचंदा माफी नहीं मांगेंगे तब तक शिवसेना बीजेपी उम्मीदवार के लिए कोई काम नहीं करेगी.
गौरतलब है कि प्रदीप रामचंदानी ने कहा था कि जिसे गद्दार कहा जाता है वह मुख्यमंत्री बन जाता है और बीजेपी में आकर हर कोई खुद्दार बन जाता है. बदलते वक्त के साथ राजनीति की परिभाषा भी बदल गई है. रामचंदानी के ऐसे बयान से शिवसेना कार्यकर्ता नाराज हैं.
You may also like
पत्नी के सामने दुकानदार ने बुला लिया UNCLE, तो शख्स का सटक गिया माथा,दुकानदार का कर दिया ऐसा हाल के….
'पाकिस्तान भी टेस्ट में इंडिया को हरा सकता है', लाइव मैच में अकरम और वॉन ने कसा टीम इंडिया पर तंज
छठ घाट पर पहुंचीं सीएम आतिशी, कहा-आप सरकार में 60 से 1 हजार हुए पूजा घाट
यमुना में फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा पिछले साल की तुलना में 10 गुना बढ़ी, स्थिति गंभीर
शैम्पू, चाय, बिस्कुट, तेल जल्द ही हो जाएंगे महंगे ? FMCG कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर दी ये जानकारी...