Entertainment News: बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइन जूही चावला 4600 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। उन्होंने फिल्म ‘सल्तनत’ से इंडस्ट्री में कदम रखा और कुछ ही समय में वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं। जूही ने अपने फिल्मी करियर में कई टॉप क्लास एक्टर्स के साथ काम किया। जूही 13 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको जूही चावला के उस झगड़े के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से उन्होंने करीब 6 साल तक सिनेमा जगत के टॉप एक्टर्स से बात नहीं की थी। जानिए क्या है कहानी.
शुरुआत से आईं लाइमलाइट में –
जूही चावला को फिल्म ‘कयामत’ से लाइमलाइट मिली। ये फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। ‘लुटेरा’, ‘अयाना’, ‘डर’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘यस बॉस’ और ‘इश्क’ में भी काम किया।
यह जोड़ी हिट हो गई –
जूही और आमिर इस फिल्म से काफी हिट हो गए और ‘इश्क’ समेत कई फिल्मों में साथ नजर आए। ‘इश्क’ एक कॉमेडी फिल्म थी। इन दोनों के अलावा वहां अजय देवगन और काजोल भी थे। फिल्में हिट होती रहीं, जूह और आमिर ऑफ कैमरा अच्छे दोस्त बन गए।
शूटिंग में हुआ था बड़ा बवाल –
लेकिन फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान आमिर ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी और जूही की दोस्ती में दरार आ गई। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर जूही और आमिर के बीच झगड़ा हो गया था. इससे आमिर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे राई का पहाड़ बना दिया। इस बात का जिक्र खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया था.
6 साल तक नहीं हुई बात –
आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी लड़ाई के बाद इश्क के सेट पर जूही उनसे बात करने की कोशिश करती थीं। लेकिन वह उठकर उससे दूर चला जाता। उन्होंने एक्ट्रेस को हैलो या हाय भी नहीं कहा. दोनों के बीच करीब 6 साल तक बातचीत बंद थी।
आमिर को हुआ अफसोस-
इसी इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि 6 साल बाद जब जूही को मारा और रीना के तलाक की खबर मिली तो उन्होंने उन्हें फोन किया. वह सब कुछ ठीक करना चाहती थी, क्योंकि वह मेरी और रीना दोनों की अच्छी दोस्त थी। यह जानते हुए कि मैं उसका फोन नहीं उठा पाऊंगा, उसने फोन किया। उस दिन मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर रिश्ता सामान्य हो गया।’
You may also like
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, ई-रिक्शा से भिड़ी गाड़ी, स्कूली बच्चे हो गए घायल
Jharkhand High Court Notice To MS Dhoni : एमएस धोनी को झारखंड हाईकोर्ट का नोटिस, जानिए क्या है मामला
रक्षा मंत्री, CIA चीफ, बॉर्डर सुरक्षा... डोनाल्ड ट्रंप ने किया नई सरकार के विभागों का बंटवारा, देखें पूरी लिस्ट
Vijaypur By-Election 2024: विजयपुर में इधर वोटिंग शुरू, उधर नजरबंद कर दिए कई नेता, 15 कांग्रेसी जेल में! घंटों चला ड्रामा
SSC CHSL Tier 2 Admit Card हुए जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, जानें कब है परीक्षा