Top News
Next Story
NewsPoint

WhatsApp New Feature: अब WhatsApp के इस नए फीचर से पकड़ा जाएगा आपका झूठ, डिटेल्स

Send Push

WhatsApp New feature: WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक खास फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर ही Google Search फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। मेटा का यह ऐप यूजर्स को रिसीव की गई इमेज को ऐप में ही सर्च करने की सुविधा देगा।

WhatsApp ने फिलहाल इस फीचर को बीटा वर्जन के लिए जारी किया है, जिसका एक्सेस कई बीटा यूजर्स को दिया गया है। यह जानकारी Wabetainfo ने दी है। सारी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में जारी किया जाएगा।

यह है इस सुविधा का नाम

WhatsApp के आने वाले फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने बताया है कि इस फीचर का नाम Search Images On The Web है। यह फीचर WhatsApp Beta Android 2.24.23.13 पर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर रिसीव की गई इमेज को सीधे ऐप से ही Google Search में सर्च कर पाएंगे और उस इमेज की प्रमाणिकता की जांच कर पाएंगे।

ऐसे काम करेगा यह WhatsApp फीचर

Wabetainfo ने इस फीचर के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसे हमने ऊपर एम्बेड किए गए पोस्ट में दिखाने की कोशिश की है। इमेज से पता चलता है कि वॉट्सऐप पर रिसीव की गई इमेज को सीधे गूगल पर सर्च किया जा सकता है। इसके लिए उस फोटो को चैट में ओपन करना होगा, उसके बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।

 

फिर से पुष्टि करेंगे और फिर खोज करेंगे

WhatsApp में नए ऑप्शन खुलेंगे, जिसमें Search on Web का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद सर्च कन्फर्म हो जाएगा, उस पर क्लिक करें। स्क्रीनशॉट में यह जानकारी शेयर की गई है।

WhatsApp में आने वाला है ये दूसरा फीचर

WhatsApp में जल्द ही कस्टम लिस्ट फीचर आने वाला है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट और ग्रुप को लिस्ट में तैयार कर सकेंगे। इस अपकमिंग फीचर का रोलआउट जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसके बाद यह एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now