Top News
Next Story
NewsPoint

आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता में यशस्वी तिवारी ने मारी बाजी

Send Push

महोबा 2 अक्टूबर (हि.स.)।वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता पखवाड़ा समाप्ति के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया है।

बुधवार को जनपद मुख्यालय स्थित वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्रा यशस्वी तिवारी ने प्रथम स्थान , संध्या ने द्वितीय स्थान संध्या व सत्यम कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनवर आलम, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. अनुराग सिंह ने निभाई है। इस मौके पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य प्रो. सुशील बाबू ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना गांधी जी का मूल दर्शन है । गांधी जी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए ही स्वदेशी आंदोलन चलाया था। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने के लिए गांधी जी ने स्वयं चरखा चलाया तथा कुटीर उद्योग के बढ़ावा के लिए अनेक उपाय किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मधुबाला सरोजिनी, डॉ. सोवित कुमार गुप्ता, डॉ. राम बिहारी पांडेय,,डॉ. एस एस राजपूत सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now