बीजेपी ऑन अरविंद केजरीवाल: बीजेपी ने एक बार फिर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल के घर में गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें जारी की हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल से सवाल किया है कि ‘आखिरकार केजरीवाल के पास इतने पैसे कहां से आए? दिल्ली की जनता इसका हिसाब मांगेगी.’
केजरीवाल के घर को घेरेगी बीजेपी!
वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये पैसा हलाल नहीं है, ये पैसा दलाल का है. यह दिल्ली की जनता को धोखा देकर कमाया हुआ पैसा है जिसे आपने अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च किया है। दिल्ली की जनता हिसाब मांग रही है. बीजेपी कार्यकर्ता इस काले धन का हिसाब मांगेंगे.’ इस दौरान उन्होंने 21 नवंबर से अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव करने का भी ऐलान किया.
केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर चौंकाने वाले आरोप
इस मामले में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले खर्च को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि, ‘केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर नई व्याख्या! PWD के दस्तावेज़ बताते हैं कि अप्रैल 2022 के बाद से वहां कोई काम नहीं हुआ है. तो फिर ‘शीश महल’ में पाई जाने वाली असंख्य विशेषताएं कहां से आईं? सबसे चौंकाने वाला: सोना चढ़ाया हुआ कमोड और बेसिन! ‘शीश महल’ खाली करते समय केजरीवाल इसे अपने साथ ले गए थे। आखिर क्यों? क्या ये सबूत मिटाने की कोशिश थी? जवाब दो केजरीवाल!’
केजरीवाल का पूरी तरह ईमानदार होने का दिखावा : भाजपा
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार आदमी होने का दिखावा करते हैं, लेकिन वह सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं! PWD के दस्तावेज़ों से पता चलता है कि केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर अप्रैल 2022 के बाद कोई काम नहीं हुआ है. तो फिर सवाल उठता है कि 2024 तक करोड़ों रुपये का कीमती सामान कैसे आ गया?’
You may also like
देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में घर का सपना हो सकेगा पूरा, ग्रुप हाउसिंग के 4 प्लॉटों की आएगी स्कीम
सपा नेता ने दलित लड़की की कर दी हत्या : शहजाद पूनावाला
एग्ज़िट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर क्या हैं अनुमान, किसकी बन सकती है सरकार?
Bharatpur कुम्हेर थाना पुलिस ने चोरी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Jaipur DGGI ने पकड़ी 16.90 करोड़ की GST चोरी, एजेंट गिरफ्तार