मुंबई। पहले शरद पवार ने कहा था कि वो अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते। अब उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बारे में बया दिया है कि उनसे विचारधारा की लड़ाई है। सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार और उनकी पार्टी बीजेपी की सहयोगी है। इस वजह से वैचारिक लड़ाई रहेगी। सुप्रिया सुले ने मीडिया से ये भी कहा कि ये कहना मुश्किल है कि शरद पवार के साथ अजित पवार राजनीतिक रूप से जुड़ सकते हैं या नहीं। सुप्रिया सुले ने साफ कहा कि अजित पवार जब तक बीजेपी के साथ है, तो ऐसा आसान नहीं रहेगा। एनसीपी के दोनों गुटों के साथ आने में सबसे बड़ी यही चुनौती है।
सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की बारामती सीट से अजित पवार और भतीजे युगेंद्र पवार के बीच चुनावी जंग पर कहा कि हम कांग्रेस और अजित पवार बीजेपी के साथ हैं। हम बीजेपी से लड़ रहे हैं और इसी वजह से उसके सहयोगी दलों से भी लड़ रहे हैं। सुप्रिया सुले ने ये भी कहा कि वो महाराष्ट्र के सीएम पद की रेस में नहीं हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ रही हैं। शरद पवार की सांसद बेटी ने ये भी कहा कि हम अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर चलेंगे। सुप्रिया सुले ने ये दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने महाराष्ट्र में लोगों के भ्रम को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि महाराष्ट्र में पार्टियों को अवैध तरीके से तोड़ा गया।
जब सब साथ थे! शरद पवार, सुप्रिया सुले और अजित पवार की फाइल फोटो।सुप्रिया सुले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार बनने पर शिंदे सरकार की लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय मदद बढ़ाई जाएगी। शिंदे सरकार ने लाडकी बहिन योजना के तहत हर महीने 1500 रुपए देने का एलान किया है। वहीं, सुप्रिया सुले ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है। दिवाली के दौरान भी चीजों की बिक्री कम रही। उन्होंने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस की सरकार महिलाओं के लिए संजय गांधी योजना लाई थी।
The post appeared first on .
You may also like
Rajasthan: नरेश मीणा कांग्रेस से निलंबित, अब बिगड़ सकता है पार्टी का समीकरण
Health Tips- रामबाण से कम नहीं अखरोट का सेवन इन लोगो के लिए, स्वास्थ्य को मिलते हैं ये फायदे
गर्भ में ही लगाई बेटी की बोली, 12 हजार में सौदा और 7 ग्राहक... कलेजा चीर देगी इस मासूम बच्ची की दास्तां
भारत-पाक सैनिकों के बीच मिठाई बंटने का ये वीडियो पुराना है
सेटबैक हर महान एथलीट की कहानी का एक हिस्सा है: पृथ्वी शॉ को ग्रेग चैपल ने किया जमकर सपोर्ट