Top News
Next Story
NewsPoint

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस आने का दिया न्योता, कमला हैरिस बोलीं- हम संविधान के प्रति रखते हैं निष्ठा

Send Push

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर मौजूदा उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीते हैं। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनको फोन कर बधाई दी और व्हाइट हाउस आकर सत्ता के हस्तांतरण पर बात करने का न्योता भी दिया। जो बाइडेन गुरुवार को अमेरिका के लोगों को संबोधित भी करने वाले हैं। जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक प्रचार के लिए कमला हैरिस को भी फोन पर बधाई दी है।

व्हाइट हाउस के मुताबिक जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात की तारीख और समय तय किया जा रहा है। कुछ ही दिन में बाइडेन और ट्रंप की मुलाकात होने की उम्मीद है। डोनाल्ड ट्रंप लगातार जो बाइडेन की सरकार के खिलाफ बयान देते रहे हैं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से दो दिन पहले जो बाइडेन पर ये आरोप भी लगा था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा। बाइडेन के इस कथित बयान के बाद ट्रंप अपनी एक रैली में कचरा वाली गाड़ी चलाकर पहुंचे थे। ये मुद्दा इतना गर्माया कि बाइडेन को बयान वाला वीडियो डिलीट कर सफाई तक देनी पड़ी थी।

वहीं, ट्रंप से अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद कमला हैरिस ने भी रिपब्लिकन नेता को फोन कर बधाई दी। कमला हैरिस ने हार्वर्ड में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी। कमला हैरिस ने कहा कि शांति से सत्ता का हस्तांतरण किया जाएगा। कमला हैरिस ने ये भी कहा कि वो लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने रात के अंधेरे में सितारों का उदाहरण देते हुए अपने समर्थकों से कहा कि वे हताश न हों। कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका में हम राष्ट्रपति या किसी पार्टी का नहीं, संविधान के प्रति निष्ठा रखते हैं।

The post appeared first on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now