नई दिल्ली। पिछले चार दिनों से प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे हजारों विद्यार्थियों की मांगें मान ली गई हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ और एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, यूपी पीसीएस की 7 और 8 दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा भी एक ही शिफ्ट में कराने का फैसला लिया गया है। इसके लिए जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। इन्हीं मांगों को लेकर बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर डेरा डाले हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में छात्रों की मांगों का संज्ञान लेते हुए आयोग को एक दिन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में छात्रों से संवाद और समन्वय करके आवश्यक निर्णय लेने को कहा है।
#WATCH लखनऊ (यूपी): बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने कहा, "RO/ARO (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए सरकार ने आयोग द्वारा एक समिति का गठन किया है। कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। परीक्षा एक दिन में एक शिफ्ट में कैसे हो इसकी पूरी जानकारी बाद में आएगी।" pic.twitter.com/RszQ3ESm0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2024
इसके साथ ही आरओ-एआरओ परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि यह छात्र हित में लिया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा निर्णय है। आरओ-एआरओ परीक्षा-2023 फिलहाल स्थगित कर दी गई है। सरकार ने इसके लिए आयोग द्वारा एक समिति का गठन किया है। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं पीसीएस प्री परीक्षा एक दिन में एक शिफ्ट में कैसे हो इसकी पूरी जानकारी विस्तृत चर्चा के बाद में बताई जाएगी।
शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा छात्र हित में काम करती है। हमारी सरकार अपने निर्णयों का लोकतांत्रित परम्पराओं को मानने वाली सरकार है जो अपने निर्णयों का पुनर्मूल्यांकन भी करती है। विपक्ष को बाज आना चाहिए जो अपने राजनीतिक हितों के छात्रों के आंदोलन को हिंसक बनाने का षडयंत्र रच रहे थे। सरकार ने छात्रों से समय मांगा था और अब उस पर छात्र हित में फैसला आ गया।
The post appeared first on .
You may also like
महाराष्ट्र : भाजपा कार्यालय पर हमला, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे : जुएल उरांव
दिल्ली : बाल दिवस पर 7,000 बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास स्कूल का सीएम आतिशी ने किया उद्धाटन
देव दीपावली से पहले वाराणसी में होटलों, नावों की बुकिंग फुल, 10 लाख पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद
एसडीएम थप्पड़ कांड: निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, टोंक में भारी बवाल, 100 गाड़ियां फूंकी, 15 पुलिसकर्मी घायल