Top News
Next Story
NewsPoint

Arvind Kejriwal Letter To RSS Chief Mohan Bhagwat: 'बेटा अपनी मां को आंखें दिखा रहा…पीएम पद से 75 में मोदी रिटायर होंगे या नहीं…', अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर पूछे सवाल

Send Push

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं और उन्होंने बीजेपी को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के आरएसएस से रिश्तों, पीएम नरेंद्र मोदी के पद से रिटायर होने की उम्र, दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर बीजेपी के साथ लाने जैसे तमाम मसलों पर मोहन भागवत से सवाल पूछे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में मोहन भागवत को लिखा है कि वो किसी पार्टी के नेता की हैसियत नहीं देश के नागरिक के तौर पर अपनी बात कह रहे हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं। अरविंद केजरीवाल ने ये भी मोहन भागवत से पूछा है कि क्या बेईमानी से सत्ता हासिल करना आपको और आरएसएस को मंजूर है? खास बात ये भी है कि अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से ये भी जानना चाहा है कि पीएम पद से मोदी 75 साल की उम्र में रिटायर होंगे या नहीं? इस सवाल में अरविंद केजरीवाल ने मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे बीजेपी के दिग्गज नेताओं का भी हवाला दिया है। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस को बीजेपी की मां बताते हुए ये भी पूछा है कि बेटा आखिर मां से बड़ा होकर बेटा आंख दिखा रहा है।

अरविंद केजरीवाल अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि इस बार उनकी आम आदमी पार्टी की मदद के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनने वाली। अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में ईडी ने इस साल मार्च में गिरफ्तार किया था। उनको सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। फिर सीबीआई ने भी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में भी केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली और वो तिहाड़ जेल से बाहर आ सके।

The post Arvind Kejriwal Letter To RSS Chief Mohan Bhagwat: ‘बेटा अपनी मां को आंखें दिखा रहा…पीएम पद से 75 में मोदी रिटायर होंगे या नहीं…’, अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर पूछे सवाल appeared first on News Room Post.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now