नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति के साथ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का बहुत ही गहरा रिश्ता है। दरअसल ऋषि सुनक सुधा और नारायण मूर्ति के दामाद हैं। ऋषि ने सुधा और नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के साथ शादी की है। अब ऐसा दामाद पाकर कौन उसकी तारीफ नहीं करेगा, तो ऐसा ही कुछ सुधा मूर्ति ने किया। लंदन में भारतीय विद्या भवन के वार्षिक दिवाली समारोह में शिरकत करते हुए सुधा मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक की जमकर प्रशंसा की।
सुधा मूर्ति ने कहा कि ऋषि एक ऐसे ब्रिटिश नागरिक हैं जो भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को भली भांति समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। सुधा बोलीं कि ऋषि को अपने माता-पिता से बहुत ही अच्छे संस्कार मिले हैं। उन्होंने कहा, मैं अपनी अच्छी मित्र उषा जोकि ऋषि की मां हैं, उनको भी बधाई देना चाहती हूं कि उन्होंने अपने बेटे की बहुत ही अच्छे ढंग से परवरिश की। इस कार्यक्रम में ऋषि सुनक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। वहीं उनकी मां ऊषा, पिता यशवीर सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति भी उपस्थित थीं।
सुधा मूर्ति ने कहा कि जब आप अपना देश छोड़कर विदेश में रह रहे होते हैं तब आपको अपने बच्चों की परविरश में दो बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पहला अच्छी जिससे आपके बच्चे जीवन में तरक्की कर सकें और दूसरा भारत देश की महान संस्कृति से परिचय। उन्होंने यूके में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से उनके बच्चों को वहां स्थित भारतीय विद्या भवन भेजने की अपील की जिससे बच्चों को वहां भारतीय संस्कृति के बारे में समझने का मौका मिल सके। सुधा मूर्ति ने कहा कि जब आप एक उम्र पर पहुंचते हैं तो अपनी जड़ों की तरफ झुकाव हो जाता है इसलिए हमें अपनी जड़ों और संस्कृति की पहचान होनी चाहिए।
The post appeared first on .
You may also like
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद
IPL 2025: एक हजार कमा घर खर्च चलाने वाले शाकिब भी आईपीएल की नीलामी लिस्ट में शामिल, जान लेंगे बेस प्राइस तो....
Pak vs Aus: आज टूटेगा क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड! बाबर आजम के पास है मौका
ब्रेसवेल पाए गए कोकीन पॉज़ीटिव, कीवी क्रिकेटर पर लगा 1 साल का बैन
11 साल नौकरी, 14 साल सजा... व्यापमं मामले में सबूत कम पड़े तो कोर्ट ने 10 साल पुरानी कॉपियां ढूंढकर ठोका आरक्षक पर फाइन