Top News
Next Story
NewsPoint

Champions Trophy Tour Schedule Of ICC : भारत भी आएगी चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी ने जारी किया ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, पीओके कैंसिल

Send Push

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भले ही अभी जारी नहीं हुआ है मगर ट्रॉफी का टूर शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद से शुरू होकर भारत समेत 7 देशों से होकर 27 जनवरी को वापस पाकिस्तान में खत्म होगा। 15 से 26 जनवरी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को भारत के विभिन्न शहरों में ले जाया जाएगा। खास बात यह है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के क्षेत्र में चैंपियंस ट्रॉफी को ले जाने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शेड्यूल को आईसीसी ने रद्द कर अपना नया शेड्यूल जारी किया है।

पीसीबी ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी का टूर शेड्यूल जारी किया था जिसमें ट्रॉफी को पीओके के क्षेत्रों स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद में भी ले जाने का प्लान था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीसीबी के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए आईसीसी के समक्ष ये मामला उठाया था। इस पर आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने न सिर्फ आपत्ति जताई बल्कि पीसीबी के ट्रॉफी टूर शेड्यूल को ही कैंसिल कर दिया। इसके बाद आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी का नया टूर शेड्यूल जारी किया गया है। इस नए टूर शेड्यूल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड देशों में भी ले जाया जाएगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नया टूर प्लान

16 नवंबर – इस्लामाबाद, पाकिस्तान

17 नवंबर – तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान

18 नवंबर – एबटाबाद, पाकिस्तान

19 नवंबर – मुर्री, पाकिस्तान

20 नवंबर – नथिया गली, पाकिस्तान

22-25 नवंबर – कराची, पाकिस्तान

26-28 नवंबर – अफगानिस्तान

10-13 दिसंबर – बांग्लादेश

15-22 दिसंबर – दक्षिण अफ्रीका

25 दिसंबर-5 जनवरी – ऑस्ट्रेलिया

6-11 जनवरी – न्यूजीलैंड

12-14 जनवरी – इंग्लैंड

15-26 जनवरी – भारत

27 जनवरी – वापस पाकिस्तान

The post appeared first on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now