Top News
Next Story
NewsPoint

Arvind Kejriwal Filed Petition In Delhi High Court : अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

Send Push

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाला मामले में अब दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दरअसल केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। पूर्व सीएम सीएम की याचिका गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की संभावना है। आप संयोजक केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द करने संबंधी उच्च न्यायालय से निर्देश देने की मांग की है। इसके लिए केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि विशेष न्यायाधीश ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए किसी मंजूरी के अभाव में आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को इसी साल 21 मार्च में ईडी द्वारा शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काफी हो हल्ला मचाया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीते लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 10 मई को केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका मंजूर करते हुए उनको राहत दी थी। केजरीवाल ने जेल से बाहर आकर चुनाव प्रचार भी किया था। इसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था। इसके कुछ दिन बाद ईडी की हिरासत से उनको सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।

image

सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को अरविंद केजरीवाल को ईडी केस में अंतरिम जमानत दे दी मगर सीबीआई वाले केस के चलते वो जेल से बाहर नहीं आ सके। केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी लेकिन हाईकोर्ट ने सीबीआई की गिरफ्तारी को सही ठहराया। तत्पश्चचात केजरीवाल ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितम्बर को अरविंद केजरीवाल को सीबीआई केस में भी सशर्त जमानत दे दी और वो जेल से बाहर आ गए।

 

 

The post appeared first on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now