नई दिल्ली। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीट पर कल यानी बुधवार को वोटिंग होनी है। इससे पहले बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट में आरोप लगाया है कि मुस्लिमों से झारखंड में इंडिया गठबंधन को वोट देने के लिए कहा जा रहा है। निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में एक चिट्ठी भी दी है। इस चिट्ठी पर जमीयत उलेमा, लोहारदगा, झारखंड लिखा है। चिट्ठी को लोहरादगा में जमीयत उलेमा के जिला महासचिव मोहम्मद हामिद की ओर से जारी बताया गया है। इस चिट्ठी में लिखा है कि इंडिया गठबंधन को वोट दें और दिलाएं।
क्या यह देश मुसलमानों के क़ानून से चलेगा? यह फ़तवा भारत की एकता व अखण्डता पर प्रहार है pic.twitter.com/cT1LntknvK
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 12, 2024
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इसे फतवा बताया है। चिट्ठी में लिखा है कि एनआरसी, वक्फ बोर्ड कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड और घुसपैठियों के बहाने मुसलमानों को डराया जा रहा है। बीजेपी सांसद की ओर से दी गई इस चिट्ठी में लिखा है कि जमीयत उलेमा, झारखंड से बातचीत के बाद मुसलमानों से अपील की जाती है कि वक्त का तकाजा देखते हुए बीजेपी विरोधी गठबंधन को वोट दें। बता दें कि बीजेपी ने झारखंड के संथाल परगना इलाके में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठा रखा है। बीजेपी ने मुद्दा बनाया है कि बांग्लादेश के अवैध घुसपैठियों की वजह से संथाल परगना इलाके में जो आदिवासी ज्यादा संख्या में थे, उनकी तादाद कम हो रही है। साथ ही बेटी और जमीन छीने जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
बीजेपी की तरफ से पहले ही ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे दिए गए हैं। अब झारखंड में पहले दौर की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी सांसद की तरफ से जमीयत उलेमा के नाम की जिस चिट्ठी को जारी कर फतवा होने की बात कही गई है, उसका असर मतदान पर पड़ता है या नहीं, ये 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद पता चलेगा। झारखंड में दूसरे दौर के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
The post appeared first on .
You may also like
पश्चिम बंगाल और झारखंड में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी की छापेमारी
कोरबा : किसानों में उत्साह, 21 क्विंटल धान खरीद होने की खुशी
वाराणसी : बड़ागांव में विवाहित बेटी के घर आए अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या
Dinks कपल के बाद अब दुनिया में बढ़ा थ्रोनिंग का ट्रेंड, मतलबी लोगों को आ रहा सबसे ज्यादा पसंद
बिहार उपचुनाव में दल ही नहीं बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर