World
Next Story
NewsPoint

Donald Trump Assasination Conspiracy By Iran: डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश का पर्दाफाश, ईरान पर लगा आरोप

Send Push

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान 2 बार डोनाल्ड ट्रंप हत्या की कोशिश का सामना कर चुके हैं। एक बार पेंसिलवेनिया में हत्यारे की चलाई गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूती हुई उन्हें घायल कर गई। दूसरी बार गोल्फ खेलते वक्त डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के आरोप में सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अब एक बार फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने ट्रंप की हत्या की साजिश का खुलासा किया है।

अमेरिका के न्याय विभाग ने शुक्रवार को आरोपों का खुलासा किया और बताया कि एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की ईरान की साजिश नाकाम कर दी है। न्याय विभाग ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ईरान की सेना के रिवोल्यूशनरी गार्ड का अधिकारी ट्रंप की जासूसी कर उनकी हत्या करने की फिराक में था। अमेरिका के न्याय विभाग ने बताया है कि इस व्यक्ति का नाम फरजाद शाकेरी है। उसे सितंबर 2024 तक ट्रंप की हत्या के लिए पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। ईरान के इस अफसर को लगता था कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव हार जाएंगे और उनकी हत्या तब आसान होगी। ऐसे में उसने सुझाव दिया कि चुनाव के बाद ही ट्रंप की जान ली जाए।

image

न्याय विभाग के अफसरों के मुताबिक इस साजिश का पर्दाफाश होने से साफ है कि ईरान ट्रंप समेत अमेरिका के बड़े लोगों को निशाना बनाने की कोशिश में रहा है। डोनाल्ड ट्रंप पर जब पेंसिलवेनिया में गोली चली थी, तभी से उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी। पेंसिलवेनिया मामले की जांच भी एफबीआई को ही दी गई थी। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में हुए अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया है। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वो इससे पहले 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

The post appeared first on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now