वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान 2 बार डोनाल्ड ट्रंप हत्या की कोशिश का सामना कर चुके हैं। एक बार पेंसिलवेनिया में हत्यारे की चलाई गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूती हुई उन्हें घायल कर गई। दूसरी बार गोल्फ खेलते वक्त डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के आरोप में सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अब एक बार फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने ट्रंप की हत्या की साजिश का खुलासा किया है।
अमेरिका के न्याय विभाग ने शुक्रवार को आरोपों का खुलासा किया और बताया कि एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की ईरान की साजिश नाकाम कर दी है। न्याय विभाग ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ईरान की सेना के रिवोल्यूशनरी गार्ड का अधिकारी ट्रंप की जासूसी कर उनकी हत्या करने की फिराक में था। अमेरिका के न्याय विभाग ने बताया है कि इस व्यक्ति का नाम फरजाद शाकेरी है। उसे सितंबर 2024 तक ट्रंप की हत्या के लिए पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। ईरान के इस अफसर को लगता था कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव हार जाएंगे और उनकी हत्या तब आसान होगी। ऐसे में उसने सुझाव दिया कि चुनाव के बाद ही ट्रंप की जान ली जाए।
न्याय विभाग के अफसरों के मुताबिक इस साजिश का पर्दाफाश होने से साफ है कि ईरान ट्रंप समेत अमेरिका के बड़े लोगों को निशाना बनाने की कोशिश में रहा है। डोनाल्ड ट्रंप पर जब पेंसिलवेनिया में गोली चली थी, तभी से उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी। पेंसिलवेनिया मामले की जांच भी एफबीआई को ही दी गई थी। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में हुए अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया है। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वो इससे पहले 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
The post appeared first on .
You may also like
Suhagraat News: सुहागरात में दूल्हे के लिए दुल्हन लेकर पहुंची दूध, पीने के बाद दूल्हे को हुआ कुछ ऐसा कि दुल्हन की बना दी....सुबह उठकर देखा तो....
Gold Silver Price Today: देवउठनी एकादशी से पहले सोने-चांदी के दामों में बड़ी हलचल, यहां जानिए क्या है आज आपके शहर में भाव
सुबह चाय में इसकी सिर्फ़ 1 चुटकी मिलाकर कर पिए, ख़त्म हो जाएगी ये 20 समस्याएँ-
Pushpa २ के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन रिलीज़ होगा फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर, नोट कर ले तारीख
ट्रेवल के समय भूलकर भी न लें जायें जरूरत से ज्यादा लगेज वरना बिगड़ जायेगा पूरा ट्रिप,ऐसे मैनेज करें अपना सामान