- अब उपभोक्ताओं को 30 रुपये भारत आटा और 34 रुपये प्रति किलो मिलेगा चावल
नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को यहां भारत आटा और भारत चावल की खुदरा बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत की है। जोशी ने राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता राज्य मंत्री बीएल वर्मा उपस्थिति थे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के दौरान उपभोक्ताओं को रियायती कीमत पर 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर भारत आटा और 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर भारत चावल उपलब्ध कराया जाएगा। जोशी ने बताया कि दूसरे फेज के शुरुआती चरण में खुदरा बिक्री के लिए 3.69 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 2.91 लाख मीट्रिक टन चावल उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहल उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि है। कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि यह पहल उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि है।
उन्होंने कहा कि चावल, आटा और दाल जैसे बुनियादी खाद्य पदार्थों की भारत ब्रांड के तहत खुदरा बिक्री के माध्यम से प्रत्यक्ष हस्तक्षेप ने स्थिर मूल्य व्यवस्था बनाए रखने में मदद की है। जोशी ने कहा कि भारत आटा और भारत चावल की खुदरा बिक्री के पहले चरण के दौरान करीब 15.20 लाख मीट्रिक टन भारत आटा और 14.58 लाख मीट्रिक टन भारत चावल सामान्य उपभोक्ताओं को सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
You may also like
आईपीएल 2025 : टॉप-3 विदेशी ऑलराउंडर, जिन पर ऑक्शन में रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर
ऋषिकेश में कार्तिक पूर्णिमा पर लगाई श्रद्धा की डुबकी
करीना कपूर ने बेटों को दी 'प्यार' भरी सीख
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनी
पूजा के समय दीपक बुझ जाने पर अशुभ क्यों माना जाता है? जानिए इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कारण