कानपुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को संचालन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साफ कहा कि सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सीसामऊ की सामाजिक बस्तियों में प्रवास करें। इसके साथ मतदाताओं को पार्टी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
भारतीय जनता पार्टी सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की संचालन समिति की बैठक शुक्रवार को जीटी रोड सिटी क्लब में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता हर बूथ पर प्रवास तय करते हुए पन्ना प्रमुख के संग प्रत्येक सामाजिक बस्ती में प्रतिदिन कम से कम 100 मतदाताओं से भेंट करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। प्रदेश महामंत्री व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी राज्य में जब भाजपा की सरकार बनती है तो उसका हर्ष और उत्साह कार्यालय से लेकर सड़कों तक दिखता है और जब कहीं पर सरकार नहीं बन पाती तो उसका मन विचलित एवं उदास दिखता है। इसलिए यह उपचुनाव हर कार्यकर्ता की प्रतिष्ठा का चुनाव है। हमको और मेहनत करनी होगी। प्रतिदिन बूथ समिति की टोली घर—घर जाकर मतदाता से सम्पर्क संवाद स्थापित कर उसका हाल-चाल लेगी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि यह चुनाव रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखने वालों, समाज में आतंक करने वालों, जाति के आधार पर बांटने वालों को अपने मताधिकार का प्रयोग करके मुंह तोड़ जवाब देने का चुनाव है।
उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री भाजपा की वरिष्ठ नेता प्रेमलता कटियार ने कहा कि यह चुनाव हम सब कार्यकर्ताओं की एकजुटता और सनातन समाज की ताकत दिखाने का है। इस उपचुनाव में राष्ट्र विरोधियों को परास्त करना ही है।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान, सांसद रमेश अवस्थी, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, पूर्व विधायक बालचंद मिश्रा, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र मैथानी, एमएलसी सलिल बिश्नोई, अपना दल की विधायक सरोज कुरील, क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह सहित संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
You may also like
मुंबई : भाजपा उम्मीदवार मनीषा चौधरी के पक्ष में दिनेश लाल यादव ने किया प्रचार
पाकिस्तान में गुरूनानक देव का जन्म स्थान छोड़ना तत्कालीन सरकार की बड़ी गलतीः डॉ. यादव
अणुशक्तिनगर में जनता का अपार समर्थन, हिंदू-मुस्लिम को साथ लेकर चलना मकसद : फहद अहमद
डीटीसी की महिला कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में पुरुष कर्मचारियों का प्रदर्शन
18 नवम्बर से इन राशियों का खुल जाएगा बंद किस्मत का दरवाजा