रायपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार काे बयान जारी कर कहा कि जीएसटी दस्तावेज की जांच के नाम पर भाजपा सरकार व्यापारियों का भयादोहन कर रही है। 1.50 करोड़ से ज्यादा से टर्न ओवर वाले व्यापारियों के दस्तावेजों की जांच भाजपा सरकार का व्यापारी विरोधी रवैया है। भाजपा सरकार व्यापारियों को टैक्स चोर समझ रही है। जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रही है। यह सरकार का व्यापारियों पर अत्याचार है। भाजपा सरकार उद्योग व्यापार को चौपट करने वाला निर्णय ले रही है। जिन व्यापारियों उद्योगपतियों के दिये जाने वाले टैक्स के पैसे से सरकार विकास और राहत के काम करती है। उन्हीं व्यापारियों को परेशान किया जाना गलत है।
दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही। 11 महीने में लगातार व्यापारियों के यहां सरकार ने जीएसटी के छापेमारी करवाया। पहले सरकार उनको परेशान करने ईवे बिल में छूट को समाप्त करने का निर्णय ले लिया था। अब व्यापारियों की दस्तावेजों की जांच कर रही है। पंजीयन के समय सभी दस्तावेज जांच कर पंजीयन कराया गया था फिर नये पंजीयन क्यों? कांग्रेस, सरकार के इस कदम का विरोध करती है।
दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार लगातार व्यापारी विरोधी निर्णय ले रही है। जमीनों के फ्री-होल्ड को बंद कर दिया, गाईड लाईन की दरों में 30 प्रतिशत छूट को समाप्त कर दिया, जीएसटी की जांच के नाम पर छापेमारी कर व्यापारियों को परेशान करना शुरू किया गया। उद्योगों की बिजली के दाम में बढ़ोतरी कर दिया गया। सरकार में बैठे हुये लोग व्यापारियों से अनैतिक वसूली के लिये दबाव बनाते है। यह सरकार व्यापारी विरोधी सरकार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
क्या चल रहा है! पाकिस्तान की जगह भारत में हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए कैसे?
यूपी के मंत्री से ठगों ने उड़ाए 2.08 करोड़, पुलिस व्यवस्था में मचा हड़कंप
सोनीपत: मंदिर से लाैट रही बुजुर्ग महिला की मार्ग दुघर्टना में मौत
पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसम्बर को दो पालियों में होगी
कालिंजर दुर्ग में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, भगवान नीलकंठेश्वर का हुआ पूजन