नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 3 हजार भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है। गुरु नानक देव जी की 554वीं जयंती 15 नवंबर को है।
नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने इसकी जानकारी दी। इसके अनुसार 14-23 नवंबर 2024 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले बाबा गुरु नानक देव जी के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 3 हजार से अधिक वीजा जारी किए हैं। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रभारी राजयनिक साद अहमद वाराइच ने हार्दिक बधाई दी और तीर्थयात्रियों को सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान-भारत के बीच बने प्रोटोकॉल के तहत 1974 से पाकिस्तान धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा पर वीजा जारी करता है। यात्रा के दौरान पाकिस्तान में तीर्थयात्री डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब के दर्शन करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार
You may also like
Rajgarh: अधिकारी ने महिला कर्मचारी के साथ कई बार किया दुष्कर्म, ये मांग नहीं हुई पूरी तो...
'स्मॉग अटैक' से जूझ रहा पाकिस्तान, जहरीली हवा में सांस नहीं ले पा रहे लोग
दबंग दिल्ली के स्टार रेडर आशु मलिक ने कहा, 'दबाव कुछ और नहीं सिर्फ बातें हैं'
'हमें आज भी खुले में नहाना और शौच करना पड़ता है': झारखंड के पहाड़िया समुदाय की औरतों का दर्द
मेरे बेटे की जन्म के समय ही मृत्यु हो गई, पत्नी अब भी इस बात से परेशान है कि नश्वर शरीर के साथ क्या किया गया: बी प्राक का हैयावरल