Regional
Next Story
NewsPoint

(संशोधन) गुरुनानक जयंती पर पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए जारी किए 3 हजार वीजा

Send Push



नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 3 हजार भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है। गुरु नानक देव जी की 554वीं जयंती 15 नवंबर को है।

नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने इसकी जानकारी दी। इसके अनुसार 14-23 नवंबर 2024 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले बाबा गुरु नानक देव जी के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 3 हजार से अधिक वीजा जारी किए हैं। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रभारी राजयनिक साद अहमद वाराइच ने हार्दिक बधाई दी और तीर्थयात्रियों को सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान-भारत के बीच बने प्रोटोकॉल के तहत 1974 से पाकिस्तान धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा पर वीजा जारी करता है। यात्रा के दौरान पाकिस्तान में तीर्थयात्री डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब के दर्शन करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now