इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में हैं। भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हाल ही में बांग्लादेश को पटखनी दी थी। अब टीम इंडिया की निगाहें साउथ अफ्रीका पर हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद दोनों टीमों पहली बार टी20 मैच खेलेंगी।
लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है। प्रैक्टिस करते समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सूर्यकुमार यादव को प्रैक्टिस करते समय गेंद हाथ पर लग गई, जिसके बाद वह प्रैक्टिस छोड़कर ग्राउंड से बाहर चले गए।
जानकारी के अनुसार सपोर्ट स्टाफ उनका हाथ पकड़कर उन्हें ट्रीटमेंट देने बाहर ले गए। इससे उनके पहले टी20 मैच में हिस्सा लेने पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। अगर सूर्या चोटिल होने की वजह से पहले टी20 मैच में हिस्सा नहीं ले पाते हैं, तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
pc-news18
You may also like
चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल करवाने के खबरों को PCB ने किया ख़ारिज, कहा- खबर बनाने के लिए लोग कुछ भी लिख देते हैं
Himachal Pradesh: समोसा कांड ने प्रदेश की राजनीति में पैदा कर दी हलचल, जानें पूरी कहानी
वे सात काम जो ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही सबसे पहले करना चाहते हैं
समाज को बांटने का काम कर रहा विपक्ष : रविंद्र जायसवाल
फिलीपींस के वैज्ञानिकों ने धान उन्नयन परियोजना का किया अवलोकन