इंटरनेट डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच चल रही तनातनी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इजरायल ने अक्टूबर के आखिर में ईरान के ऊपर बड़ा हवाई हमला किया था, जिसमें ईरान की सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाया गया। इसे इजरायल का ईरान पर सबसे बड़ा हमला बताया गया था, हालांकि, ईरान ने किसी भी बड़े नुकसान से इनकार किया था। लेकिन अब इजरायली अधिकारियों ने दावा किया है कि हमले में ईरान की सीक्रेट न्यूक्लियर रिसर्च सुविधा को निशाना बनाया गया था।
इजरायली मीडिया रिपोर्ट की माने तो दो अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि हमले में तेहरान के पास स्थित पारचिन में सीक्रेट न्यूक्लियर रिसर्च फैसिलिटी को नष्ट कर दिया गया। इस हमले में विस्फोटकों को आकार देने और परीक्षण करने के लिए आवश्यक जटिल उपकरण तबाह हो गए हैं।
अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक साल में ईरान ने परमाणु हथियारों से जुड़ा रिसर्च फिर से शुरू किया है। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि अगर ईरान परमाणु हथियार विकसित करने का फैसला करता है तो उसे नष्ट किए गए उपकरणों को बदलने की जरूरत पड़ेगी।
pc- hindustan
You may also like
आईएफएफआई 2024: आशुतोष गोवारिकर अंतरराष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष नियुक्त
रूस की ऊर्जा कंपनी ने ऑस्ट्रिया को गैस सप्लाई की बंद
SKY ने तिलक को बताया Team India का Allu Arjun, तो संजू भी नजर आए पूरे मजाकिया मूड में
अनुसूचित जाति के छात्रों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ – विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली में देश का पहला महिला बस डिपो शुरू