इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बड़ी ही हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका इलाज चल रहा है। वहीं ने घटना को लेकर शोक जताया है।
क्या लिखा पीएम मोदी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक्स पर पीएमओ ने लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में शिकार परिजनों को शासन द्वारा पांच लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई है। घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायाता मिलेगी।
मच गया कोहराम
जानकारी के अनुसार दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। माता-पिता भी अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगाते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब पौने ग्यारह बजे वार्ड से धुआं निकलता दिखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग ने वार्ड को जद में ले लिया, जिससे भगदड़ मच गई। शिशुओं को बाहर निकालने की कोशिश हुई, पर धुआं एवं दरवाजे पर आग की लपट होने से समय पर बाहर नहीं निकाले जा सके।
pc- freepressjournal-in
You may also like
मध्य पूर्वः आमने-सामने रहे सऊदी अरब और ईरान के क़रीब आने के क्या हैं मायने
25 नवंबर को लॉन्च होगा ये शानदार टैबलेट Oppo Pad 3, जान लें फीचर्स
बिहार : सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी, 81 प्रतिशत से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण
कबीर बेदी ने बताया उन्हें 'खून भरी मांग' के लिए क्यों चुना गया था
झांसी हादसा: सिलेंडर हो गए थे चार साल पहले एक्सपायर, परिवार ने उठाई डीएनए टेस्ट की मांग