इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ठंडक का असर दिखने लगा हैं, प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही हैं और इसके कारण ही गुलाबी सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। सुबह शाम के समय लोगों को अब सर्दी सताने लगी है। बाइक सवार लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश का शिमला कहा जाने वाला माउंट आबू का तापमान भी 11.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यहां पर सर्दी का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है।
सामान्य कम हो रहा पारा
कोटा और अजमेर का न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे जा चुका है। राजस्थान के ज्यादातर जिलों का तापमान सामान्य से ऊपर है वहीं, माउंट आबू में रात के समय काफी ठंड महसूस की जा रही है। आजकल मरुधरा के पश्चिमी जिलों का तापमान धीरे-धीरे नीचे की तरफ जा रहा है. अभी तो बुधवार को भी तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। सीमावर्ती जिलों खासकर जैसलमेर बाड़मेर में दिन के समय धूप खिल जाने की वजह से हल्की गर्मी महसूस की जा रही है। लेकिन रात में तो सर्दी सता ही रही है।
राजधानी में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी जयपुर के तापमान की बात करें तो यहां पर सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चल रही हैं। वहीं, रात के समय भी अच्छी खासी ठंड महसूस की जा रही है, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा सकती है और जल्द ही तेज सर्दी का असर दिखाई दे सकता है।
pc- bhaskar
You may also like
Rajasthan में अब IG या SP नहीं कर सकेंगे पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, DGP ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला
Skin Care Tips: बढ़ते प्रदूषण ने बिगाड़ा चेहरे का हाल, आजमाएं ये तरीका फिर होगा कमाल
पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल व्यास का निधन
मेरठ में होगी यूपी कैटेट 2024 की होगी विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग
WI vs ENG: इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद कर वेस्टइंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा, किंग-कार्टी ने ठोका शतक