इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में अध्यक्ष की बेटी अंजलि जो की आईएएस अधिकारी भी हैं ने मंगलवार को शादी कर ली। बता दें की अंजलि बिरला ने अपने बचपन के दोस्त अनीस राजानी के साथ शादी की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा और मध्प्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत बड़ी संख्या में वीआईपी शामिल हुए। अंजलि और अनीस की शादी का यह आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया गया।
कई वीआईपी शामिल हुए
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस शादी के आयोजन में कड़े वीआईपी शामिल हुए है और जोड़े को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। विवाह की रस्में जीएमए टाउनशिप में हुई। नवदंपती को आर्शीवाद देने कई मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी व सेलिब्रिटी कोटा पहुंचे। ओम बिरला को दो बेटियां हैं, जिसमें अंजलि बिरला छोटी बेटी है। अंजलि बिरला ने अपने फ्रेंड बिजनेसमैन अनीस राजानी के साथ सात फेरे लिए हैं। अंजलि बिरला दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और 2019 यूपीएसएसी क्लीयर किया था। उनका चयन भारतीय रेलवे लेखा सेवा के लिए हुआ है।
कौन हैं अनीस राजानी
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार अनीस कोटा की बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अनीश राजानी का परिवार ऑयल बिजनेस से जुड़ा हैं। ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश स्कूल में साथ पढ़ा करते थे। तभी से दोनों की दोस्ती है। यह दोस्ती आगे चल कर प्यार में बदली और अब रिश्तेदारी में। दोनों परिवार की रजामंदी से ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश राजानी की शादी हुई। अनीश राजानी वर्तमान में 5 कंपनियों से जुड़े हैं।
PC- HINDUSTAN,zee news,one india hindi
You may also like
बुमराह के अनोखे एक्शन से कैसे निपटा जाए दिमाग़ में यही चल रहा है : ख्वाजा
कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने पार्टी से दिया इस्तीफा, मेयर चुनाव में 'आप' उम्मीदवार का करेंगी समर्थन
भारत को मजबूरी में 'पाकिस्तान' से खरीदना पड़ता है ये 10 सामान, देश के हर घर में होता है उसका इस्तेमाल
जब आईपीएल मैच में बना दूसरा बसे बड़ा स्कोर...सबसे अधिक बाउंड्री, इतने रिकॉर्ड कि गिनते-गिनते थक जाएंगे
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस वजह से की अपने बोर्ड की जमकर आलोचना