Top News
Next Story
NewsPoint

EPFO: आपका भी हो रहा हैं ईपीएफ का क्लेम बार बार रिजेक्ट तो रखे इन बातों का ध्यान, नहीं होगा आगे से...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आप भी जॉब करते हैं तो आपका पीएफ कटता होगा और कटता हैं तो फिर इतना ही पैसा आपके खाते में कंपनी भी जमा करवाती है। ऐेसे में आपको ये फायदा होता हैं की आपका फंड इक्ट्ठा हो जाता हैैं और जरूरत के समय आप इसे निकाल सकते है। लेकिन कई बार जब आप पीएफ क्लेम करते हैं तो रिजेक्ट हो जाता है। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की इसका कारण क्या है।

इन वजहों से हो जाता हैं क्लेम रिजेक्ट
केवाईसी का अधूरा होना 
यूएएन से आधार कार्ड का लिंक न होना 
बैंक अकाउंट डिटेल का सही न होना 


ईपीएफओ रिकॉर्ड और फॉर्म पर दिए गए यूएएन का मैच न करना 
क्लेम फॉर्म भरते समय की गई गलतियां 

नाम और जन्मतिथि में गलती होना 
डेट ऑफ ज्वॉइनिंग और डेट ऑफ लीविंग का रिकॉर्ड से अलग होना 
कंपनी का गलत विवरण भरना 

नहीं बताते हैं कई बार कारण
वैसे बता दें की कई बार आपका क्लैम रिजेक्ट होता हैं तो पूरी जानकारी नहीं दी जाती है। लेकिन अधिकतर कारण यही रहते हैं की आपका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। अगर आप इन बातों का सही से ध्यान रखेंगे तो आपका क्लैम रिजेक्ट नहीं होगा।

pc- aaj tak

 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now