इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार का काम जोरो पर चल रहा हैं। ऐसे में अब राजस्थान के उप चुनावों में कश्मीर की भी एंट्री हो चुकी हैं। इसी क्रम में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सभा को संबोधित किया। सीएम भजनलाल ने कहा कि हम चुनाव में अपना संकल्प पत्र लेकर आये थे हमने जो संकल्प पत्र में कहा था और 11 महीने में 50 प्रतिशत काम पूरे किये है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को हटाने के प्रस्ताव और सदन में चले लात घूंसों पर कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए हमला बोला। सीएम ने कहा कि मैं कहता हूं कि राहुल गांधी तो क्या उनके पापा भी ऊपर से नीचे आ जाये तो अब धारा 370 पर स्थिति नहीं बदल सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक साल पूरा होने पर जनता के बीच जाएंगे और काम जनता को बताएंगे मुख्यमंत्री बोले आपने 11 महीनों में ट्रेलर देखा है। पूरी फिल्म अभी बाकी है, भजन लाल शर्मा ने पेपर लीक पर बोलते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में युवाओं के हितों पर पिछली सरकार ने कुठाराघात करने का काम किया है।
pc- news24hindi