इंटरनेट डेस्क। राजस्थान उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा हैं ऐसे में इस गहमागहमी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, विधानसभा उपचुनाव में जनता ने बीजेपी की चुनावी सभाओं से दूरी बना ली है और वो सभी सात सीट पर चुनाव हार जाएंगे।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, मेडिकल, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी और कानून व्यवस्था कायम रखने में विफल भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा को खाली कुर्सियों के सामने भाषण देकर संतोष करना पड़ रहा है। उपचुनावों में बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं से जनता ने दूरी बना ली है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार की विफलताओं और अकर्मण्यता के कारण पूरे प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधानसभा उपचुनावों में सातों सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे।
pc- bhaskar
You may also like
2024 KTM 1390 Super Duke R Hits Indian Market with Thrilling 188 BHP, Priced at ₹22.96 Lakh
मुंबई हवाई अड्डे पर बम की धमकी, सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष को कॉल
पेरू के खिलाफ नई शुरुआत की कोशिश में रिकार्डो गारेका
इंडिगो फ्लाइट में फिर बम की धमकी, रायपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एक दशक में 50 लाख रुपये से अधिक कमाने वालों के आयकर रिटर्न की संख्या 5 गुणा बढ़ी