इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का दौर शुरू हो चुका है और इसके साथ ही अब गुलाबी सर्दी का दौर भी शुरू हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर भी दिखाई दे रहा है। पश्चिमी राजस्थान में के कई जिले कोहरे की चपेट में आ चुके हैं। हनुमानगढ़ और गंगानगर में जबरदस्त कौहरे का असर है। इसके चलते अब सड़क हादसे भी होने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में नया मौसम तंत्र विकसित होगा और फिर सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा।
तापमान में हो रही कमी
वहीं बीते 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में हिल स्टेशन माउंट आबू सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सीकर में फतेहपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री दर्ज किया गया। सिरोही में अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूतनम तापमान 12.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही जोधपुर सबसे गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री मापा गया है।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 18 नवंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की पूरी संभावना है, हर दिन मौसम में हो रहे बदलाव के कारण दिन में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है, वहीं रात में ठंड के कारण लोग कंबल ओढ़ने को मजबूर हैं। बात ग्रामीण इलाकों की करें तो यहां भी स्थिति ठंड के कारण बिगड़ती जा रही है। लेकिन अभी कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू नहीं हुआ हैं।
pc- downtoearth.org.in
You may also like
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले का पोंटिंग ने किया समर्थन
जनकपुरधाम में राम-सीता विवाह महोत्सव का शुभारंभ, अयोध्या के लिए तिलक भेजा गया
MP में PM मोदी की श्री अन्न मिलेट्स योजना पर ग्रहण, हाथियों की मौत से किसानों को नुकसान, कोदो खरीदने वाला कोई नहीं
कानपुर: लाखों के पान मसाला लूटकांड के चार लुटेरे गिरफ्तार
अवैध गन्ना खरीद पर खम्भारखेड़ा चीनी मिल के 8 अधिकारियों-कर्मचारियों पर केस दर्ज