इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा है और इसके साथ ही सर्दी का दौर भी शुरू हो चुका हैं, प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी गिरावट के साथ प्रदेश में ठंड का दौर शुरू हो चुका है। ग्रामीण इलाकों में लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन अभी भी दिन में धूप खिलने से हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है, वहीं रात में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, जिससे लोग कंबल ओढ़ने को मजबूर हो रहे हैं।
तापमान में हुई बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में मौसम अधिकतर जगहों पर शुष्क रहा। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान सिरोही में 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही गुरुवार सुबह जयपुर समेत कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहा। साथ ही सुबह और देर रात ठंडी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अजमेर में 33.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.9 में डिग्री,अलवर में 32.8 डिग्री, जयपुर में 34.0 डिग्री, तापमान दर्ज किया गया.
15 नवंबर के बाद गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन 15 नवंबर के बाद मौसम तेजी से बदल सकता है। अगले सप्ताह से न्यूनतम तापमान में गिरावट और सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान समेत प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं मौसम विभाग की माने तो इस बार सर्दी का असर भी ज्यादा दिखाई देने वाला रहोगा।
pc- dainikbhaskarup.com
You may also like
Realme 14 Series to Launch in India This January, Breaking Tradition and Taking on Rivals
Sawai madhopur नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोपी दोषी करार
Dausa के निहालपुरा में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2nd ODI में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में हुआ बदलाव
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन