इंटरनेट डेस्क। राजस्थान उपचुनावों के लिए आज वोटिंग हो रही है। ऐसे में आज देवली-उनियारा सीट पर भी मतदान चल रहा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है और वो ये की निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया है। मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है। मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया, तभी नरेश मीणा ने विरोध जाहिर किया, जिसके चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। यही नहीं, उन्होंने बूथ पर मौजूद अधिकारियों से गाली-गलौच भी की. मामला इतना गरमा गया कि नरेश मीणा ने आपा खो दिया और उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया।
मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी भी मौजूद थे, इस सीट पर नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी उम्मीदवारी के बाद कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
pc- ndtv raj
You may also like
अर्शदीप सिंह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार औऱ जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, डेब्यू के 28 महीने में रच डाला इतिहास
Guru Nanak Jayanti on 15th November: प्रेरक अवसर – अपने ज्ञान पर घमंड न करें और हमेशा दूसरों के ज्ञान का सम्मान करें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा था शूटर शिवकुमार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
14 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
प्रधानमंत्री मोदी ने जवाहरलाल नेहरू को जयंती पर किया याद