इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचो की यह सीरीज होगी। इस सीरीज पर दुनिया भर के फैंस की नजरें होंगी, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच ये भिड़ंत होने वाली है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका है।
ये सीरीज जीतने पर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बना रहेगा। वहीं इस सीरीज के दौरान भारत के अनुभवी स्पिनर अश्विन के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरे पर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। उन्होंने तीन टेस्ट में 12 विकेट लिए। अश्विन अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। हाल ही में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में पीछे छोड़ा है।
जानकारी के अनुसार अश्विन के पास इस सीरीज के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट पूरा करने का सुनहरा मौका है। अगर वह पांच मैच के दौरन 6 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह डब्ल्यूटीसी में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे।
pc- ndtv.in
You may also like
Rafael Nadal: 22 ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा, नहीं छुपा पाएं अपने आंसू, राष्ट्रगान पर हुए भावुक, देखे वीडियो
हॉकी: एसीटी हॉकी में जापान को हराने के बाद फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा
Rashan Card Yojna: अब सिर्फ गेहूं-चना ही नहीं, सरसों का तेल, आटा, मसाले समेत 10 चीजें मिलेंगी मुफ्त
'पुलिस ने गाड़ियां जलाई हैं?' मुख्यमंत्री के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा का जवाब सुन भड़के ग्रामीण
पर्थ टेस्ट में डेब्यू करेगा धाकड़ खिलाड़ी! आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया