Top News
Next Story
NewsPoint

Rajasthan: कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, पहली बार इस इमरजेंसी के कारण लेना पड़ा फैसला, अगले आदेश तक बंद रहेेंगे...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का दौर शुरू हो चुका हैं और इसके साथ ही एक समस्यां और आ खड़ी हुई हैं और वो हैं प्रदूषण की। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में प्रदूषण के कारण हाल बेहाल है। यहां का एक्यूआई लेवल इतना बढ़ चुका हैं की स्कूलोें को बंद कर दिया गया है। वहीं हालात राजस्थान में भी बिगड़ रहे है। इन राज्यों के बॉर्डर से लगने वाले जिलों में प्रदूषण बढ़ चुका है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो चुका है, कई जिलों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच चुका है। वहीं चूरू, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर और भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में है। बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

यहां दिख रहा ज्यादा असर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी इलाकों में देखने को मिल रहा है, जिसका एक्यूआई मंगलवार सुबह यानी 300 के पार पहुंच गया।  मंगलवार को भिवाड़ी, करौली और बीकानेर में एक्यूआई 300 से ज्यादा दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम प्रदूषण दक्षिणी राजस्थान में दर्ज किया गया, जिसमें सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, राजसमंद, बाड़मेर, अजमेर शामिल हैं।

स्कूलों में हुई छुट्टियां
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों में छट्टी की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान में सबसे पहले खैरथल-तिजारा जिले में स्कूलों की छुट्टी की गई है। कक्षा 1 से 5 तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी का ऐलान किया गया हैं वहीं आगामी आदेशों तक स्कूल बंद रखने को कहा गया है। 

pc- etv bharat
 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now