इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है। लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में सब कुछ ठीक नहीं चलता दिख रहा है। भाजपा के साथ गठबंधन वाली पार्टियों के नेता थोड़े नाराज दिखाई दे रहे है। एक ओर महायुति सत्ता बरकरार रखने को बेताब है तो दूसरी ओर एमवीए बाजी पलटने के लिए जोर लगा रहा है। इस बीच महायुति में साथ-साथ होने के बावजूद मंच पर साथ तस्वीरें नहीं दिख रही हैं।
क्या हो रहा हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महायुति सरकार में शामिलगुट की एनसीपी ने पीएम मोदी की मुंबई रैली में हिस्सा नहीं लिया हैं न तो अजित पवार पीएम मोदी की रैली में शामिल हुए और न ही उनकी पार्टी का कोई दिग्गज नेता शामिल हुआ। जानकारी के के अनुसार पीएम मोदी ने गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया, इस रैली में अजित पवार शामिल नहीं हुए, डिप्टी सीएम होने के बावजूद पीएम मोदी की रैली में अजित पवार का न शामिल होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
अजित पवार लग रहे नाराज
अजित पवार ने पहले नवाब मलिक के लिए भाजपा और देवेंद्र फडणवीस से सीधे तौर पर पंगा लिया। भाजपा और फडणवीस के ऐतराज के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को टिकट दिया। इसके बाद सीएम योगी और भाजपा के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का भी खुलकर विरोध किया। अब अजित पवार ने पीएम मोदी की रैली से भी किनारा कर लिया। ये कुछ ऐसे संकेत हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि अजित पवार के मन में कुछ और ही चल रहा है।
pc- indianexpress.com, deccanchronicle.com, business-standard.com
You may also like
आभूषण प्रेमियों के लिए सोने जैसी खबर.. सोने की कीमत में अचानक भारी गिरावट आई है आज का रेट इस प्रकार
साली के 'ससुराल' रोज-रोज आता था जीजा, एक दिन सास ने देख ली करतूत, फिर..
'Singham Again' Box office collection: अजय देवगन स्टारर की हालत हुई खस्ता, 14वें दिन निराशाजनक रही कमाई
अब और सुरक्षित होगा Uber ड्राइवर्स का सफर, कंपनी ने पेश किया नया सेफ्टी फीचर
नंदी के 'कान' में कैसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना? जान लें सही तरीका, तभी मिलेगा फल