इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के खिलाड़ियों की नीलामी का दौर शुरू होने वाला हैं और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो एक बहुत गरीबी के स्तर से उठकर इस टूर्नामेंट में खेलेंगे और खेल रहे है। उनमें से ही एक हैं 20 वर्षीय बिहार के गोपालगंज जिले के साकिब हुसैन। इनका नाम भी आईपीएल में नीलाम होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में है। सीएसके के लिए नेट बॉलिंग और केकेआर की टीम में शामिल होने के बाद इस साल के ऑक्शन में 30 लाख के बेस प्राइस के साथ बिकने को तैयार हैं।
कौन हैं साकिब हुसैन
2004 में पटना के गोपालगंज जिला के सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ला निवासी अली अहमद हुसैन के घर साकिब का जन्म हुआ था, पिता किसान थे और मां गृहणी थी, परिवार बेहद गरीब था। शुरुआती दिनों में साकिब हुसैन का सपना क्रिकेट नहीं बल्कि आर्मी था। इसके लिए रोज सुबह उठकर रनिंग करने के लिए जाते तो कुछ लोगों ने साकिब की रफ्तार देख क्रिकेट खेलने की सलाह दी।
टेनिस बॉल से खेलते थे
साकिब बताते हैं कि शुरुआती दिनों में टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलते थे तो 500 तक मिल जाता थे। दूर कहीं खेलने गए तो 1000 रुपए तक मिल मिलता था, इसी से घर का खर्च चलता था,साकिब राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलिंग के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं।
pc- news18
You may also like
मुंबई: स्वरा भास्कर ने महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना सज्जाद नोमानी से की मुलाकात
यूक्रेन अब लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों से रूस पर कर सकेगा हमला, बाइडेन ने दी अनुमति
दिल्ली: बीजेपी PoK को भी भारत में शामिल करना चाहती है: कंगना रनौत
दिल्ली: केंद्र से लड़कर आगे नहीं बढ़ सकती दिल्ली: कैलाश गहलोत
Jaipur के होटल में 7 युवतियों के साथ पकड़े गए 5 युवक, भेजा जेल