Top News
Next Story
NewsPoint

IPL 2025: एक हजार कमा घर खर्च चलाने वाले शाकिब भी आईपीएल की नीलामी लिस्ट में शामिल, जान लेंगे बेस प्राइस तो....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के खिलाड़ियों की नीलामी का दौर शुरू होने वाला हैं और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो एक बहुत गरीबी के स्तर से उठकर इस टूर्नामेंट में खेलेंगे और खेल रहे है। उनमें से ही एक हैं 20 वर्षीय बिहार के गोपालगंज जिले के साकिब हुसैन। इनका नाम भी आईपीएल में नीलाम होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में है। सीएसके के लिए नेट बॉलिंग और केकेआर की टीम में शामिल होने के बाद इस साल के ऑक्शन में 30 लाख के बेस प्राइस के साथ बिकने को तैयार हैं।

कौन हैं साकिब हुसैन
2004 में पटना के गोपालगंज जिला के सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ला निवासी अली अहमद हुसैन के घर साकिब का जन्म हुआ था, पिता किसान थे और मां गृहणी थी, परिवार बेहद गरीब था। शुरुआती दिनों में साकिब हुसैन का सपना क्रिकेट नहीं बल्कि आर्मी था। इसके लिए रोज सुबह उठकर रनिंग करने के लिए जाते तो कुछ लोगों ने साकिब की रफ्तार देख क्रिकेट खेलने की सलाह दी।

टेनिस बॉल से खेलते थे
साकिब बताते हैं कि शुरुआती दिनों में टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलते थे तो 500 तक मिल जाता थे। दूर कहीं खेलने गए तो 1000 रुपए तक मिल मिलता था, इसी से घर का खर्च चलता था,साकिब राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलिंग के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं।

pc- news18

 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now