Top News
Next Story
NewsPoint

SDM Slapping Case: थप्पड़कांड में नया ट्विस्ट, ग्रामीणों का आरोप, हिंसा फैलाने वाले नरेश मीणा के साथ बाहर से आएं

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर चुनाव के दौरान एसडीएम के साथ हुए  थप्पड़ कांड के बाद हुई हिंसा में नया मोड़ आ गया है। सरकार से मिलने आए समरावता गांव के लोगों ने कहा कि पुलिस के साथ हिंसा से गांव वालों का कोई लेना-देना नहीं था। बाहर से लड़कों को लेकर आए थे जिसने पुलिस पर हमला किया और गांव में हिंसा की। जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार के मंत्री डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में समरावता गांव के लोग पुलिस ज्यादती के खिलाफ गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मिले। 

image

क्या कहा ग्रामीणों ने 
मीडिया रिपोटर्स की माने मंत्री से मुलाकात के बाद गांव के सभी लोगों ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हिंसा करने वाले बाहरी लोगों को पकड़ा जाए और गांव के जिन दस निर्दाेष लड़कों को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है, उन्हें छोड़ा जाएं। पुलिस के डर से गांव से भागे लड़कों को गांव में आने दिया जाए,डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी और निर्दाेष लोगों को छोड़ा जाएगा। वहीं सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों के घर में तोड़फोड़ हुई है या गाड़ियां जलाई गई हैं, उन सब के लिए मुआवज़े की घोषणा की जाए, पुलिस के द्वारा जो हिंसा की गई है उसकी पूरी जाँच हो और सच्चाई सामने आए।

image

किरोड़ी मीणा ने खोेला मोर्चा
वहीं खबरें यह हैं कि राजस्थान सरकार के मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी अपनी ही सरकार के पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला है। मीणा ने कहा है कि टोंक ज़िले के एसपी ने विशेष लोगों की टीम को लेकर गांव के लोगों पर हमला बोला, बहुत सारे लोगों को चोटें आयी है मैं समरावता गांव के लोगों को जयपुर बुलाकर गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढम से मुलाक़ात करने जा रहा हूँ  पूरे मामले की न्यायिक जाँच की माँग करूँगा।

pc- india today,firs india news,patrika

 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now