इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का जिला टोंक इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। देवली उनियारा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने वाली घटना ने टोंक को और चर्चा में ला दिया है। इसी के साथ ही जिले की का नाम भी उछला हैं। लेकिन आपको शायद यह पता नहीं होगा कि सौम्या झा कौन है और उनका किसके साथ रिश्ता है। उनके पति कितने पावरफुल आदमी है। तो जानते हैं आज।
दोनो हैं आईएएस
जी हां टोंक की जिला कलेक्टर सौम्या झा ने अपने डीएम पति अक्षय गोदारा के लिए हिमाचल से राजस्थान अपना कैडर बदला लिया था। राजस्थान के प्रशासनिक क्षेत्र में इन दिनों दो जिलों के डीएम पति-पत्नी, सौम्या झा और अक्षय गोदारा की जोड़ी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। दोनों की कहानी न केवल उनकी प्रशासनिक सफलता बल्कि उनकी आपसी समझ और करियर के प्रति सम्मान को भी दर्शाती है।
जाने इनके बारे में
सौम्या झा मध्य प्रदेश की है और मेडिकल बैकग्राउंड से आने वाली सौम्या ने यूपीएससी की तैयारी कर 2016 में पहले प्रयास में 58वीं रैंक हासिल की है। 2017 बैच की अधिकारी और हिमाचल प्रदेश कैडर से शुरुआत की। 2019 में राजस्थान कैडर में ट्रांसफर करवाया। वर्तमान में राजस्थान के टोंक जिले की डीएम हैं। वहीं आईएएस अक्षय गोदारा राजस्थान के हैं। दूसरे प्रयास में 40वीं रैंक के साथ 2017 बैच के आईएएस बने। राजस्थान कैडर मिला और वर्तमान में राजस्थान के बूंदी जिले के डीएम हैं।
pc- ndtv raj, hindustan,one india
You may also like
Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया में अश्विन के नाम दर्ज होगा ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड! बस करना होगा ये काम
Gold-Silver Price: शादी में रुलाएंगे सोने-चांदी के दाम और क्या? जानिए ताजा रेट
गुयाना में भारतीय समुदाय ने प्रधानामंत्री का किया शानदार स्वागत, पीएम मोदी बोले- 'शुक्रिया'
बिटकॉइन घोटाला: पूर्व आईपीएस के आरोप के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचीं सुप्रिया सुले
पूर्व उपमहापौर उमेश नाइक ने मतदान के बाद लोगों से की वोट अपील