इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में फैंस इस ऑक्शन को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
यह दो दिवसीय मेगा नीलामी रविवार, 24 नवंबर 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी। ऐसे में यह जानना भी दिलचस्प है कि ऐसी कौनसी टीम हैं जिसके पर्स में सबसे ज्यादा पैसा हैं और वो खिलाड़ियों को खरीद सकती है।
जानकारी के अनुसार पंजाब किंग्स ने 9.5 करोड़ रुपये खर्च करके 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पंजाब के पास चार कैप्ड खिलाड़ी के लिए राइट टू मैच कार्ड है। अब पंजाब किंग्स के पास आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं। बाकी और टीमों के पास पंजाब से कम पैसा हैं।
pc- parbhat khabar
You may also like
Health Tips: अगर आप भी 14 दिनों के लिए कर देते हैं चीनी का सेवन बंद तो दिखाई देगा आपको ये असर
भारतीय शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म ने 200 मिलियन डॉलर राजस्व का आंकड़ा किया पार, 250 मिलियन से अधिक हुए यूजर्स
नियोजित शिक्षक जहां हैं, वहीं रहेंगे : सीएम नीतीश कुमार
इराकी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने की गृहयुद्ध में फंसे सूडान की मदद, 60 टन मेडिकल मदद भेजी
पति जैकी भगनानी संग पोलिंग बूथ पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, बोलीं- 'ये आपका अधिकार'