इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का असर दिखाई देना शुरू हो चुका है। पारे में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अब आने वाले कुछ दिनों में सर्दी अपना पूरा जोर दिखाएगी। ऐसा इसलिए की पहाड़ों में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार की बात करें तो यहां पर कई जिलों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई। वहीं प्रदेश में घने कोहरे का असर भी कई जिलों में देखने को मिल रहा है।
दिखाई दिया कोहरा
मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में अति घना कोहरा दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरु आदि जिलों में घने से अधिक घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 17 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार हैं, जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड एंट्री ले लेगी।
तापमान में आ रही गिरावट
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही के माउंट आबू में दर्ज किया गया। जोधपुर, जालोर, टोंक के तापमान में में भी अच्छे खासी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह और दिसंबर महीने की शुरुआत से ही राजस्थान में एक नया मौसम तंत्र बनने के आसार हैं, इसके बाद यहां पर कड़ाके की सर्दी का दौर देखने को मिल सकता है।
pc- bharatsamachartv.in
You may also like
राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा? जयपुर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने खोला राज!
UP में जमीन के खेल में खिसक रही अफसरों की 'जमीन', 5 महीने में योगी सरकार का धड़ाधड़ एक्शन
भारत, दक्षिण अफ्रीका सौर ऊर्जा के 'बिजनेस हॉटस्पॉट': ऑक्सफोर्ड रिपोर्ट
विश्व कप क्वालीफायर में पराग्वे ने अर्जेंटीना को हराया
अर्श डाला कौन हैं जिनका कनाडा से भारत सरकार कराना चाहती है प्रत्यर्पण