इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी ताकत झोंक दी है। उन्होंने रविवार को दौसा सीट पर भाजपा उम्मीदवार जगमोहन मीणा को जीत दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया। इसके लिए उन्होंने यहां पर रोड शो किया। ये सीट कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने से खाली हुई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि आज दौसा प्रवास के दौरान आगामी उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में आयोजित विशाल रोड शो में देवतुल्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनसे हर बूथ पर कमल खिलाने का आह्वान किया। इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी साथ उपस्थित रहे।
रोड शो के दौरान उमड़े इस प्रचंड जनसैलाब से दौसा विधानसभा वासियों का भाजपा के प्रति अटूट विश्वास प्रतिबिंबित होता है। निश्चित तौर पर दौसा इतिहास बनाएगा, हर बूथ पर कमल खिलाएगा।
रामगढ़ का जन-जन भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए पूर्णत: संकल्पित
वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से बताया कि आगामी उपचुनाव को लेकर आज रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया एवं सभी से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी साथ उपस्थित रहे। सभा में उमड़ा यह असीम जन समुद्र दर्शा रहा है कि रामगढ़ का जन-जन कमल का बटन दबाकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए पूर्णत: संकल्पित है।
PC:x
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Flipkart कंपनी के गोदाम से शिपमेंट की चोरी, हब मैनेजर और गोदाम मालिक ने 23 लाख रुपये की चपत लगाई, केस दर्ज
मोटा करने वाला थायराइड हो या पतला करने वाला, डॉ. ने बताया दोनों में फायदा करने वाला बढ़िया आयुर्वेदिक उपाय
खुशखबरी! जनवरी से दिल्ली तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक ट्रायल रन सफल
Tulsi Vivah 2024 Vidhi : तुलसी विवाह की संपूर्ण विधि , घर पर भी इस सरल विधि से तुलसी विवाह कर पाएं पुण्य
'मेरे आगे उनकी औकात नहीं', पप्पू यादव का मोदी पर वार, कहा- पीएम के PA को कोरोना में मैंने दवा दी