इंटरनेट डेस्क। के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी के साथ हुए थप्पड़ कांड पर अब राजनेताओं की बयानबाजी शुरू हो चुकी है। भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के बाद विवाद पर अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस विवाद पर कहा कि यह पूरी तरीके से सरकार का फेलियर था, समय रहते सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए था।
इंदिरा गांधी ने इतिहास ही नहीं बल्कि देश का भूगोल भी बदल दिया
इस दौरान पूर्व सीएम ने देश की प्रथम और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने इतिहास ही नहीं बल्कि देश का भूगोल भी बदल दिया। पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान कहा कि इंदिरा गांधी जी के सिद्धांतों से हमें सीख मिलती है। उनका जीवन हमें विरासत के रूप में मिला है, लेकिन मौजूदा हुकूमत उस विरासत को नहीं समझ रही।
देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दिन हुआ था विवाद
आपको बता दें कि टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दिन (13 नवम्बर) निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने किसी बात पर बहस होने पर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद ये कांड देश की सुर्खियों में आ गया था।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Petrol-Diesel Price: सस्ता हुआ या महंगा, जानें प्रमुख शहरों में क्या है आज भाव
Gmail New Feature: Google's amazing feature will protect Gmail users from spam, know how it works
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के 7 रोचक मुकाबले
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू
LIVE: अजित पवार ने डाला वोट, राजकुमार राव ने भी किया मतदान