इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत उन्होंने गुरुवार को सीएम आवास पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि सुशासन को समर्पित हमारी सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशव्यापी आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में मुख्यमंत्री आवास पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को आगामी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत विभिन्न विभागों एवं जिला स्तर पर आयोजित की जा रही प्री-समिट में प्रस्तावित सभी एमओयू को धरातल पर क्रियान्वित करने, रोजगार उत्सव की व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने, किसानों, महिलाओं एवं श्रमिकों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी विभागों को निर्धारित समयावधि में अपने-अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा करने एवं नियमित रूप से उनकी मॉनिटरिंग करते हुए समस्त तैयारियों को पूर्ण करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
सरकार से इन्हें भी मिलेंगी बड़ी सौगातें
राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से प्रथम वर्षगांठ पर प्रदेश के कई वर्गों का बड़ी सौगातें देने का प्लान है। सरकार की ओर से इस दौरान महिलाओं और युवाओं को भी कई सौंगातेें देंगे। प्रदेश के लोगों को इस बात का इंतजार है। इसकी तैयारी राजस्थान सरकार ने शुरू कर दी है।
PC:x
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Kota पांच करोड़ लोग डिजिटल तरीके से पढ़ेंगे गीता के श्लोक
Kota पूर्णिमा पर सुबह 2.30 बजे शंखनाद के साथ शुरू होगा महास्नान
Bikaner नोखा में बस की टक्कर से दो ट्रक चालकों की मौत
महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती आज, पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें किया याद
Bikaner ऑनलाइन जॉब के नाम पर महिला से ठगी, 3.20 लाख लूटे