इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर धाम में हर साल कार्तिक माह में अंतरराष्ट्रीय पशु मेले का आयोजन किया जाता है। ये मेला दुनिया में प्रसिद्ध है, जो अभी चल रहा है। इसमें पशुओं की बिक्री होती है। इस मेले में 1500 किलो वजनी अनमोल नाम काभैंसा सुर्खियों में बना हुआ है।
स भैंसे की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। खबरों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में आए इस भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपए है। अपनी कीमत और भारी भरकम कद काठी के कारण ये पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। खबरों के अनुसार, सिरसा हरियाणा से मुर्रा नस्ल के इस भैंसे को लाया गया था।
इस भैंसे के मालिक का नाम गाब हस्सू, सिरसा हरियाणा निवासी जगतार सिंह है। आठ साल के इस भैंसे की ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है और लंबाई 13 फिट है। करीब 1500 किलो वजनी भैंसा रोजाना 2 हजार रुपए का भोजन करता है। उसे काजू, बादाम, केले, सेंव, सोयाबीन, मक्की, छोले, चने की चूरी खिलााया जाता है।
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
दुनिया का एकमात्र गांव जहां पर सिर्फ इंसान नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी हैं अंधे
झारखंड से घुसपैठियों को चिह्नित करने के लिए बनेगी कमेटी : अमित शाह
भारत में दूरसंचार से वंचित लोगों को जोड़ने का काम करेगा सैटेलाइट संचार: सिंधिया
(अपडेट) राइजिंग राजस्थान आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट का आयोजन मंगलवार को
अब डिपुओं में 'विलंबित' तेल की सप्लाई करना चाहती है सरकार : जयराम ठाकुर